Share Market Today: शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके पीछे एक दो नहीं बल्कि 4 वजह हैं, लेकिन मुख्य तौर पर बाजार को गिराने में वैश्विक मंदी की आशंका और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित नए टैरिफ की भूमिका रही. सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 380 अंक से अधिक गिर गया है. सभी सेक्टरों में बिकवाली दिखी, खासकर मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में भारी गिरावट आई है. फार्मा सेक्टर पर अलग से टैरिफ लगाने की बात से भारतीय दवा कंपनियों के शेयर भी टूट गए.
आज खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1012 अंक (1.33%) गिरकर चुका था, जबकि निफ्टी 380 अंक (1.6%) टूटकर 23,000 के नीचे खिसक गया था. बाजार की कुल पूंजी (मार्केट कैप) 9.47 लाख करोड़ रुपये घटकर 403.86 लाख करोड़ रुपये रह गई है.
ट्रंप के टैरिफ झटके ने बढ़ाई वैश्विक ट्रेड वॉर की आशंकाडोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाले सभी सामानों पर 10% बेसिक टैरिफ लगाने की घोषणा की. भारत (26%), चीन (34%), यूरोपियन यूनियन (20%), दक्षिण कोरिया (25%) और जापान (24%) जैसे देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे वैश्विक व्यापार युद्ध (ट्रेड वॉर) शुरू हो सकता है, जिसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा.
वैश्विक बाजारों में मंदी का डरवॉल स्ट्रीट में 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे एशियाई बाजारों में भी तेजी से बिकवाली हुई. जापान का निक्केई इंडेक्स 3.4% गिरा, जो मार्च 2020 के कोविड क्रैश के बाद सबसे खराब सप्ताह रहा. निवेशकों ने सुरक्षित निवेश (गोल्ड, यूएस ट्रेजरी) की ओर रुख किया, जिससे शेयर बाजारों में और दबाव बढ़ा.
फार्मा शेयरों पर टैरिफ की मारट्रंप ने फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर अलग से टैरिफ लगाने की बात कही, जिससे भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयर 7% तक गिरे. औरोबिंदों फार्मा, लॉरस लैब्स, आईपीसीए लैबोरेटरीज, ग्लैंड फार्मा और ल्यूपिन जैसी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई.
भारी-भरकम शेयरों ने बढ़ाई मुश्किलेंरिलायंस इंडस्ट्रीज समेत बड़े स्टॉक्स में गिरावट से बाजार को और धक्का लगा. निफ्टी फार्मा (-6.2%), निफ्टी मेटल (-5.3%), आईटी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में भी 2-4% की गिरावट दर्ज की गई. विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितता और व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच निवेशक सतर्क हो गए हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News