Share Market : मिड और स्मॉल कैप ने आज भी रुलाए खून के आंसू, क्यों? जानिए

Must Read

Last Updated:March 10, 2025, 16:19 ISTWhy stock market is down : शेयर बाजार में सोमवार को निफ्टी 50 में 96.35 और बीएसई सेंसेक्स में 203.53 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों के दबाव के कारण भारतीय बाजार भी प्रभावित हुए.हाइलाइट्सनिफ्टी 50 में 96.35 और सेंसेक्स में 203.53 अंकों की गिरावट.यूरोपीय बाजारों के दबाव से भारतीय बाजार प्रभावित.मिड और स्मॉल कैप में तगड़ी गिरावट दर्ज.नई दिल्ली. नई दिल्ली. शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन से ही गिरावट का दौर शुरू होता नजर आ रहा है. सोमवार को निफ्टी 50 में 92.20 अंकों की गिरावट, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 217.41 अंकों की गिरावट देखने को मिली. मिड कैप और स्मॉल कैप में इनके बनिस्पत तगड़ी गिरावट आई. आज सुबह निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले थोड़ा नीचे ही खुले थे, लेकिन दोपहर 12:00 तक दोनों ने अच्छा मोमेंटम हासिल करते हुए बढ़त बना ली थी. लेकिन यूरोपियन बाजारों के खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में भी दबाव देखा गया.

माना गया कि टैरिफ की खबरों की वजह से यूरोपीय बाजारों में दबाव नजर आया है, और वही दबाव भारतीय शेयर बाजार में भी प्रभाव डाल रहा है. इसी की वजह से बाजार बंद होने तक निफ्टी 22460.30 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 74115.17 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉल कैप में 961.88 अंकों की गिरावट आई और यह 44,644.98 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि 581.61 अंक अथवा 1.46 फीसदी गिरकर 39306.68 के स्तर पर बंद हुआ.

‘पिछले हफ्ते की तेजी ज्यादा नहीं टिकेगी’जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार के मुताबिक, “पिछले हफ्ते जो बाजार में तेजी देखी गई थी, वह ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है, क्योंकि अभी बहुत अनिश्चितता है. अप्रैल की शुरुआत से भारत पर लगने वाले जवाबी टैरिफ (टैक्स) का खतरा बाजार के लिए एक बड़ी नकारात्मक बात है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन क्षेत्रों पर इन टैरिफ का असर पड़ेगा. यह अनिश्चितता बाजार को एक सीमित दायरे में बांधे रखेगी.”

बीएसई के शेयरों में गिरावट क्यों?BSE के शेयरों में 4.29% की गिरावट आई है, क्योंकि नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपना टार्गेट प्राइस कम कर दिया है, हालांकि उन्होंने खरीदें (Buy) की सिफारिश बरकरार रखी है. यह गिरावट तब आई है जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट को सोमवार कर दिया है, जो BSE की एक्सपायरी डेट से एक दिन पहले है. नुवामा ने कहा कि इस बदलाव से ट्रेडिंग वॉल्यूम कम हो सकता है, क्योंकि रिटेल ट्रेडर्स, जो एक्सपायरी के करीब ज्यादा सक्रिय होते हैं, उनके लिए अवसर कम हो सकते हैं.

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5% की गिरावट देखी गई, जो 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए. यह गिरावट तब आई जब कई विश्लेषकों ने स्टॉक को डाउनग्रेड किया और टार्गेट प्राइस कम कर दिया. यह गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा CEO सुमंत कथपालिया के कार्यकाल में एक साल की बढ़ोतरी को मंजूरी देने के बाद आई.

बढ़ रही है बाजार की ताकत, मगर अभी…एंजल वन के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड, समीत चव्हाण ने कहा, “चूंकि संकेतक (indicators) बेहद ओवरसोल्ड (oversold) थे, इसलिए इस जोन से बाउंस होना तय था. साप्ताहिक चार्ट को देखें तो निफ्टी ने एक बार फिर 89 WEMA के पास सपोर्ट लिया है, जो एक डायनामिक सपोर्ट लेवल है. इसी सपोर्ट ने अक्टूबर 2020, जून 2022 और मार्च 2023 में मजबूत तेजी दी थी. सकारात्मक संकेतों को जोड़ते हुए, RSI स्मूदेन्ड इंडिकेटर ने डेली चार्ट पर ओवरसोल्ड जोन से नया खरीदने का संकेत दिया है, और अलग-अलग सेक्टर्स में खरीदारी से पता चलता है कि बाजार की ताकत बढ़ रही है. हालांकि, इन सकारात्मक संकेतों के बावजूद, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि सुधार (correction) पूरी तरह से खत्म हो गया है.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 15:59 ISThomebusinessमिड और स्मॉल कैप ने आज भी रुलाए खून के आंसू, क्यों? जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -