Last Updated:May 09, 2025, 13:10 ISTWar Risk & Stock Market: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े पैमाने पर युद्ध की संभावना सिर्फ 1 फीसदी है. उन्होंने कहा जिस दिन यह सब रुकेगा, बाजार फिर से तेजी से ऊ…और पढ़ेंहाइलाइट्सभारत-पाक तनाव के बावजूद युद्ध की संभावना 1% है.समीर अरोड़ा ने कहा- भारतीय शेयर बाजार की थीम मजबूत है.तनाव के बावजूद विदेशी निवेशकों ने खरीदारी जारी रखी.नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ गया, क्या यह अब युद्ध में तब्दील हो जाएगा, क्या इससे शेयर बाजार में गिरावट और गहराएगी? ये दो सवाल करोड़ों भारतीय और लाखों निवेशकों के मन में चल रहे हैं और इसका जवाब शेयर बाजार के एक दिग्गज निवेशक ने दिया है. हेलिओस कैपिटल के संस्थापक समीर अरोड़ा ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बड़े पैमाने पर युद्ध की संभावना बेहद कम है और यह सिर्फ 1 फीसदी है. उन्होंने कहा कि वॉर जैसे इवेंट का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बावजूद भारत की थीम मजबूत है. समीर अरोड़ा ने कहा कि आपको यह विश्वास करना होगा कि हालात जल्द ही नियंत्रण में होंगे.
1% गिरावट आम बात
समीर अरोड़ा ने कहा कि बुधवार को तनाव बढ़ने के बावजूद बाजार उम्मीद के मुताबिक ही चल रहा है, इस गिरावट में घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “इस तरह के हालात में 1% की गिरावट तय है. अब हमें वीकेंड पर देखना होगा कि हालात बेहतर होते हैं या बदतर.”
भले ही आगे भी भारत-पाक में तनाव बढ़ता रहे और बाजार में और गिरावट आए, लेकिन समीर अरोड़ा को उम्मीद है कि हालात सही होने पर भारतीय शेयर बाजार में तेजी से उछाल आएगा. उन्होंने कहा, “जिस दिन यह सब रुकेगा, बाजार फिर से तेजी से ऊपर उठेगा और कम से कम 80% नुकसान की भरपाई करेगा, और इतिहास यही बताता है.” समीर अरोड़ा ने कहा कि इस जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बावजूद विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की.
समीर अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल, स्थिति नियंत्रित बनी हुई है. उन्होंने कहा, “केवल कुछ दूर-दराज के ठिकानों को निशाना बनाया गया है, इसलिए चीजें नियंत्रण से बाहर नहीं लगती हैं.” उन्होंने कहा कि भारत का रुख अभी भी नियंत्रित रिस्पॉन्स और तनाव कम करने का है.
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessबड़े युद्ध का खतरा 1%, बाजार में कितनी बड़ी तेजी आएगी, समीर अरोड़ा ने बताया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News