Last Updated:February 28, 2025, 14:11 ISTWhy Nifty-Sensex Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज हुई भारी गिरावट की 5 बड़ी वजह हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता का कारण ग्लोबल ट्रेड वॉर है.हाइलाइट्सग्लोबल ट्रेड वॉर से बाजार में गिरावट बढ़ी.कमजोर एशियाई बाजारों का भी असर पड़ा.एनवीडिया के Q4 रिजल्ट से निवेशकों में निराशा है.Share Market Crash: शेयर बाजार आज बुरी तरह से क्रैश हो गया है. निफ्टी और सेंसेक्स में करीब पौने दो फीसदी की गिरावट, आईटी इंडेक्स 4%, ऑटो इंडेक्स साढ़े 3 फीसदी तो मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2-2 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. सवाल है कि आखिर आज ऐसा क्या हो गया कि बाजार में ब्लड बाथ हो गया है. दरअसल, मार्केट में आई इस गिरावट के कुछ प्रमुख कारण हैं, इनमें सबसे बड़ा रीजन ग्लोबल ट्रेड वॉर है.
आइये आपको बताते हैं वे 5 कारण जिनकी वजह से शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है.
पहला कारण: ग्लोबल ट्रेड वॉर
27 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% शुल्क 4 मार्च से लागू होगा, न कि 2 अप्रैल से. इसके अलावा, ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन से आने वाले सामान पर 10% अतिरिक्त शुल्क लगेगा, जिससे ट्रेड वॉर गहराने की आशंका बढ़ गई है.
दूसरी वजह: कमजोर एशियाई बाजार
भारत समेत एशियाई बाजारों में आज गिरावट हावी है. हांगकांग के शेयर बाजार में गिरावट आई है. क्योंकि ट्रंप ने चीनी आयात पर नए टैरिफ की घोषणा की और इसके बाद निवेशकों ने टेक शेयरों में मुनाफावसूली की. इस दौरान चीनी शेयरों में भी गिरावट आई. वहीं, जापानी बाजारों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है.
तीसरा कारण- एनवीडिया के Q4 रिजल्ट
अमेरिका में गुरुवार को टेक कंपनी एनवीडिया ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. इसके बाद Nikkei के शेयर 5 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गए. दरअसल, एनवीडिया के रिजल्ट अनुमान के मुताबिक नहीं रहे.
चौथी वजह- कमजोर अमेरिकी अर्थव्यवस्था
अमेरिका के आईटी इंडेक्स में 4% की गिरावट आई, क्योंकि आंकड़ों से पता चला कि पिछले सप्ताह अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दांवों में अनुमान से ज्यादा वृद्धि हुई, जिससे यह चिंता सताने लगी कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में धीमापन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, ट्रम्प के टैरिफ के कारण महंगाई बढ़ सकती है.
पांचवां बड़ा कारण
बाजार की गिरावट के लिए 5वां कारण जीडीपी का डाटा है, जो आज आने वाला है. भारत की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी डेटा आज घोषित होगी. हालांकि, पिछली तिमाही में 5.4% की मंदी के बाद, 6.3% विकास दर की उम्मीद है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 14:06 ISThomebusinessबाजार की गिरावट के 5 बड़े कारण, पहली वजह सबसे घातक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News