IT शेयरों पर क्यों टूटा बिकवाली का कहर? किस बात से डरे निवेशक

Must Read

Last Updated:February 28, 2025, 14:55 ISTWhy IT Shares Falling Today: इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा समेत दिग्गज आईटी शेयरों में बिकवाली की एकमात्र वजह डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ और ट्रेड वॉर है.हाइलाइट्सआईटी शेयरों में 5 फीसदी तक भारी गिरावट आई.ट्रम्प के टैरिफ ऐलान से आईटी शेयरों पर दबाव बढ़ा.एनवीडिया के कमजोर नतीजों से सेंटिमेंट बिगड़ा.Why IT Shares Falling Today: शेयर बाजार की गिरावट में आज आईटी शेयरों का सबसे बड़ा योगदान है. क्योंकि, आईटी इंडेस्क 4 फीसदी से ज्यादा गिर गया है. इस इंडेक्स में शामिल सभी 10 दिग्गज स्टॉक्स गहरे लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा पिटाई टेक महिंद्रा के शेयरों की हुई, जो करीब 5.5% तक टूट गया. इसके अलावा विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएलटेक जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयर भी 4% की गिरावट दिखा चुके हैं. सवाल है कि अचानक आईटी शेयरों पर बिकवाली का दबाव क्यों बढ़ा. इसकी एकमात्र प्रमुख वजह है. आइये आपको विस्तार से बताते हैं कि आईटी शेयरों में यह गिरावट और कितनी गहरा सकती है.

टैरिफ के डर से सहमे आईटी शेयर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ से जुड़े नए ऐलान के कारण आईटी शेयरों में भारी गिरावट आई है. इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताएं पैदा हो गई हैं. ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली और पॉजिटिव सेंटिमेंट की कमी ने भी व्यापक स्तर पर बाजार में बिकवाली को बढ़ावा दिया है.

इसके अलावा, अमेरिकी टेक कंपनी एनवीडिया के कमजोर नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट से आईटी कंपनियों को लेकर सेंटिमेंट बिगड़ गए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्टर क्रांति बाथिनी ने कहा, “दुनिया भर के बाजारों में मुनाफावसूली हो रही है, और इसका एशियाई बाजारों में भी दिखाई दे रहा है. एनवीडिया के नतीजे उम्मीद के मुताबिक मजबूत नहीं रहे, जिससे अमेरिका में टेक शेयरों में बिकवाली और बढ़ी है.”

बता दें कि पिछले साल सितंबर के मध्य से शुरू हुई बाजार की इस गिरावट ने निफ्टी 50 इंडेक्स को भी प्रभावित किया है. निफ्टी 50 14% से ज्यादा टूट गयाहै, जो पिछले 30 सालों में सबसे लंबी गिरावट है. इससे बाजार पूंजीकरण में 31.94 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 14:55 ISThomebusinessIT शेयरों पर क्यों टूटा बिकवाली का कहर? किस बात से डरे निवेशक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -