Last Updated:March 24, 2025, 15:07 ISTडिफेंस शेयरों में हाल ही में तेजी आई है, लेकिन एनालिस्ट्स इसे ‘रिलीफ रैली’ मानते हैं. निवेशकों को सलाह है कि वे जल्दबाजी में न खरीदें और गिरावट पर धीरे-धीरे स्टॉक्स लें.इस बढ़त के बावजूद कई स्टॉक्स अभी भी अपने पिछले उच्चतम स्तरों से नीचे हैं. हाइलाइट्सडिफेंस शेयरों में हाल की तेजी को एनालिस्ट्स ‘रिलीफ रैली’ मानते हैं.निवेशकों को गिरावट पर धीरे-धीरे स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी गई है.डिफेंस शेयर अभी महंगे नहीं हैं, लेकिन सस्ते भी नहीं कहे जा सकते.नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों में डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. एक हफ्ते में ही कुछ शेयरों में तो 30% तक की तेजी आ गई. साल 2025 की शुरुआत में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट की चपेट में डिफेंस सेक्टर के शेयर भी आए थे. कई स्टॉक्स तो 2024 के उच्चतम स्तर से 50-75% तक गिर गए. लेकिन, अब जोरदार रिकवरी हो रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह तेजी अस्थायी है या फिर यह लंबी चलेगी.
अगर हम कुछ प्रमुख डिफेंस शेयरों की बात करें तो मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में हाल के निचले स्तर से 183% की तेजी आई है, जबकि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स 126% और कोचिन शिपयार्ड 67% चढ़े हैं. पारस डिफेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनामिक्स और जेन टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में भी निचले स्तरों से 48-56% तक की तेजी देखने को मिली है. इस बढ़त के बावजूद कई स्टॉक्स अभी भी अपने पिछले उच्चतम स्तरों से नीचे हैं.
बढ रही है रक्षा खरीदभारत में घरेलू रक्षा खरीद बढ़कर 75% हो गई है, जो 2019 में 54% थी. सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ रणनीति से घरेलू डिफेंस कंपनियों को बड़ा फायदा हो रहा है. अब रक्षा खरीद प्रक्रिया का समय दो साल से घटाकर सिर्फ छह महीने कर दिया गया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), मझगांव डॉक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारत डायनामिक्स और PTC इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों को मिल सकता है. इसके अलावा, चीन की आक्रामक नीतियों और वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों को देखते हुए आने वाले वर्षों में भारत अपने रक्षा बजट में और बढ़ोतरी कर सकता है.
वैश्विक सैन्य खर्च में लगातार वृद्धि हो रही है. 2024 में वैश्विक सैन्य बजट बढ़कर 2.46 ट्रिलियन डॉलर हो गया है, जो 2023 में 2.24 ट्रिलियन डॉलर था. यानी इसमें 7.4% की वास्तविक बढ़ोतरी हुई है.यूरोप, अमेरिका और एशिया में कई देशों ने अपने रक्षा खर्च में भारी इजाफा किया है. इस बढ़ते खर्च से लॉकहीड मार्टिन, BAE सिस्टम्स, राइनमेटल और हानव्हा एयरोस्पेस जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है, जिससे भारतीय डिफेंस कंपनियों को भी सकारात्मक माहौल मिल सकता है.
क्या पैसा लगाना है सही मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभुदास लीलाधर के डिफेंस एनालिस्ट अमित अनवानी के अनुसार, यह तेजी सिर्फ ‘रिलीफ रैली’ हो सकती है क्योंकि अब तक इन शेयरों में कोई बड़ी संस्थागत खरीदारी नहीं दिखी है. मार्च का महीना डिफेंस ऑर्डर के लिहाज से अहम होता है और इस साल रक्षा मंत्रालय ने 54,000 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. अब तक, वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में कुल 2.2 लाख करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी जा चुकी है.
भारतीय डिफेंस कंपनियों की लंबी अवधि की संभावनाएं मजबूत हैं, लेकिन यह मानना गलत होगा कि उन्हें वैश्विक सैन्य खर्च बढ़ने का तुरंत फायदा मिलेगा. अनवानी का कहना है, “मुझे संदेह है कि यूरोपीय रक्षा खर्च से भारतीय कंपनियों को तात्कालिक लाभ मिलेगा. भारत का फोकस अभी आत्मनिर्भरता पर है, यानी डिफेंस इंपोर्ट पर निर्भरता कम करना, न कि एक्सपोर्ट बढ़ाना.”
एलारा कैपिटल के वाइस-प्रेसिडेंट हर्षित कपाड़िया के अनुसार, “यूरोप की रक्षा जरूरतों के कारण भारतीय स्टॉक्स में तेजी आ रही है, यह सिर्फ एक हाइप हो सकता है. भारत को पहले मजबूत सप्लायर नेटवर्क विकसित करना होगा, प्रोटोटाइप बनाने होंगे और फिर डील फाइनल करनी होगी—जो लंबा समय लेता है.”
सस्ते नहीं है डिफेंस शेयर अभी ज्यादातर डिफेंस स्टॉक्स FY27 के अनुमानित लाभ के 40 गुना PE रेशियो पर ट्रेड कर रहे हैं. यह महंगा नहीं है, लेकिन सस्ता भी नहीं कहा जा सकता. इस रैली को अभी तक संस्थागत निवेशकों का पूरा सपोर्ट नहीं मिला है. ऐसे में, अगर बाजार में आगे गिरावट आती है, तो यह तेजी भी खत्म हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सेक्टर में निवेश करने वालों को तेजी के समय जल्दबाजी में खरीदारी करने के बजाय गिरावट के दौरान धीरे-धीरे स्टॉक्स इकट्ठा करने की रणनीति अपनानी चाहिए.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 24, 2025, 15:07 ISThomebusinessStock Market : रॉकेट बने डिफेंस शेयरों में क्या अभी लगाना चाहिए पैसा?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News