नई दिल्ली. आईपीओ मार्केट में नवंबर के महीने में गिरावट देखने को मिली है. मेनबोर्ड और SME IPO सेगमेंट दोनों में औसत सब्सक्रिप्शन स्तर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. प्राइम डाटाबेस के अनुसार, नवंबर में मेनबोर्ड IPO का औसत सब्सक्रिप्शन स्तर घटकर 1.9 गुना रह गया, जो अक्टूबर में 16 गुना और सितंबर में 76 गुना था.
इसी दौरान, Enviro Infra Engineers के IPO को डेटा से बाहर रखा गया, क्योंकि इसे 221 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसने डेटा को असमान बनाने की संभावना बढ़ा दी थी. यदि इसे अलग कर दिया जाए, तो नवंबर में लॉन्च हुए सभी IPO ने केवल 1.5 गुना से 2.4 गुना तक के मामूली सब्सक्रिप्शन स्तर प्राप्त किए. इस महीने में सात कंपनियों ने IPO लॉन्च किए. इनमें से प्रमुख नाम Swiggy और NTPC Green Energy का था, जिनका इश्यू साइज क्रमशः ₹11,327 करोड़ और ₹10,000 करोड़ था.
बाजार की अस्थिरता और सब्सक्रिप्शन पर प्रभावआनंद राठी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के इक्विटी कैपिटल मार्केट्स के निदेशक प्रशांत राव ने कहा कि “पिछले महीने बाजार में भू-राजनीतिक चिंताओं और FII की लगातार बिकवाली के कारण अस्थिरता देखी गई. इसका असर प्राइमरी मार्केट पर भी पड़ा, जिससे सब्सक्रिप्शन स्तर घटा.” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी कई IPO आने हैं और उच्च गुणवत्ता वाले इश्यूज़ को उचित सब्सक्रिप्शन मिलना जारी रहेगा.
जनवरी से नवंबर तक आए आईपीओ के लिए औसत सब्क्रिप्शन रेट. (उदाहरण: जनवरी 43.96 गुना)
नंवबर में आए बड़े आईपीओनवंबर में सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाले मुख्यबोर्ड IPO में Swiggy ने 2.4 गुना और Sagility India ने 2.2 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया. Equirus के इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के प्रबंध निदेशक भावेश शाह ने कहा कि अक्टूबर और नवंबर में अधिकांश पब्लिक इश्यू बड़े आकार के थे. ऐसे इश्यूज़ में कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल को वेल्यूएशन के साथ संतुलित करना जरूरी हो जाता है. 2024 में मुख्यबोर्ड IPO में Hyundai Motors India ₹27,855 करोड़ के इश्यू साइज के साथ सबसे बड़ा रहा. इसके बाद Swiggy और NTPC Green Energy का स्थान रहा.
SME IPO सेगमेंट में भी गिरावटSME सेगमेंट में भी सब्सक्रिप्शन स्तर में गिरावट देखने को मिली. नवंबर में SME IPO का औसत सब्सक्रिप्शन 112 गुना था, जो सितंबर में 242 गुना था. इस महीने में Rajputana Biodiesel ने 506 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि Onynx Biotech को 138 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. पूरे कैलेंडर वर्ष में SME सेगमेंट में Danish Power ₹188 करोड़ के इश्यू साइज के साथ सबसे बड़ा IPO रहा. इसके बाद K P Green Engineering और Sahasra Electronics Solutions का स्थान रहा. नियमों में सख्ती और SME IPO सेगमेंट की बढ़ी हुई निगरानी ने भी सब्सक्रिप्शन और लिस्टिंग ट्रेंड को प्रभावित किया है.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 14:15 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News