Last Updated:January 30, 2025, 20:13 ISTव्हर्लपूल इंडिया के शेयरों में 20% गिरावट आई क्योंकि मूल कंपनी ने भारतीय यूनिट में हिस्सेदारी 51% से घटाकर 20% करने की घोषणा की. कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम में है और भारत में तीन प्रमुख इकाइयां है.व्हर्लपूल इंडिया में केलविनेटर के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में आई थी. हाइलाइट्सव्हर्लपूल इंडिया के शेयरों में 20% की गिरावट आई.मूल कंपनी ने भारतीय यूनिट में हिस्सेदारी घटाई.कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.नई दिल्ली. शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, कमजोर कमाई और ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. ऐसे में एक ही दिन की बड़ी गिरावट हमेशा खरीदारी का अच्छा मौका नहीं होती, चाहे वह जल्दी मुनाफा कमाने के लिए हो या लंबे समय के निवेश के लिए. इसका ताजा उदाहरण व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों में 20% की गिरावट है, जहां आगे रिकवरी की कोई साफ वजह नजर नहीं आ रही.
यह गिरावट व्हर्लपूल इंडिया की मूल कंपनी व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन द्वारा की गई उस घोषणा के बाद आई जिसमें कंपनी ने कहा कि वह अपने भारतीय यूनिट में हिस्सेदारी 51% से घटाकर लगभग 20% कर देगी. यह हिस्सेदारी बिक्री 2025 के मध्य या अंत तक बाजार में एक या अधिक चरणों में की जाएगी.
यह फैसला कंपनी के पिछले साल के फैसले की तरह ही है, जब व्हर्लपूल कॉर्प ने अपनी 24% हिस्सेदारी $468 मिलियन में बेचकर कर्ज कम करने की कोशिश की थी. उस समय, कंपनी के सीईओ मार्क बिट्जर ने कहा था कि व्हर्लपूल इंडिया का शेयर उसकी मूल कंपनी के मुकाबले 50 गुना अधिक मूल्यांकन पर ट्रेड कर रहा था, जिससे यह एक अच्छा मुनाफा कमाने का अवसर बना.
कंपनी का इतिहासव्हर्लपूल कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो घरेलू उपकरणों के निर्माण और विपणन में अग्रणी है. इसकी स्थापना 1911 में लुई अप्टन और एमोरी अप्टन द्वारा मिशिगन, अमेरिका में की गई थी. भारत में, व्हर्लपूल ने 1980 के दशक में केल्विनेटर के साथ संयुक्त उद्यम के माध्यम से प्रवेश किया और 1995 में व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड के रूप में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया.
कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है. इसके अलावा कंपनी की भारत में व्हर्लपूल की 3 प्रमुख इकाइया हैं.
फरीदाबाद, हरियाणा: यह संयंत्र रेफ्रिजरेटर के निर्माण के लिए जाना जाता है.पुडुचेरी: यहां वॉशिंग मशीनों का उत्पादन किया जाता है.पुणे, महाराष्ट्र: इस अत्याधुनिक संयंत्र में रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन दोनों का निर्माण होता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 20:13 ISThomebusiness1 ही दिन में 20 परसेंट लुढ़का फ्रिज बनाने वाली इस कंपनी का शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News