Share Market Knowledge: शेयर बाजार में अक्सर आपने मार्केट कैप के बारे में सुना होगा कि फलां कंपनी के शेयरों में तेजी आने पर उसका बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ के पार हो गया. क्या आप जानते हैं मार्केट कैपिलटलाइजेशन या बाजार पूंजीकरण क्या होता है और किसी कंपनी के लिए यह क्या मायने रखता है. दरअसल, शेयर बाजार में मार्केट कैप एक अहम शब्दावली है जिसका संबंध कंपनी की वैल्यू और हैसियत से होता है. जिस कंपनी का जितना ज्यादा मार्केट कैप, उसकी उतनी ही हैसियत होती है. आइये आपको बताते हैं आखिरी मार्केट कैप या बाजार पूंजीकरण का निर्धारण कैसे होता है.
मार्केट कैप की परिभाषा
सरल शब्दों में मार्केट कैप (Market Cap) का मतलब, किसी कंपनी की कुल मार्केट वैल्यू है, यानी शेयरों की कीमत और संख्या के लिहाज से कंपनी की कितनी वैल्यू है. मार्केट कैप का कैलकुलेशन बिल्कुल सिंपल है, जितनी कुल शेयरों की संख्या है उसमें कीमत से गुणा करने पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण निकल जाता है.
मान लीजिए किसी ABC कंपनी के बाजार में कुल 1000000 शेयर मौजूद हैं और हर शेयर की कीमत 300 रुपये है तो उस कंपनी का टोटल मार्केट कैप 300000000 यानी 30 करोड़ रुपये होगा.
मार्केट कैप का क्या महत्व
-मार्केट कैप यह दर्शाता है कि किसी कंपनी या एसेट बाजार में कितनी बड़ी या स्थिर है.
-बड़े निवेशक किसी कंपनी में पैसा लगाने से पहले मार्केट कैप समेत अन्य फंडामेंटल पहलुओं पर गौर जरूर करते हैं.
-शेयर महंगा हो तो जरूरी नहीं है कि कंपनी का मार्केट कैप बहुत ज्यादा हो. क्योंकि, बाजार पूंजीकरण की गणना कुल शेयरों की संख्या और उसकी कीमत को मिलकर की जाती है.
भारत में बड़े मार्केट कैप वाली कंपनियां
मार्केट कैप के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (19.6 लाख करोड़), एचडीएफसी बैंक (15.6 लाख करोड़), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (12.9 लाख करोड़) भारती एयरटेल (11.48 लाख करोड़), आईसीआईसीआई बैंक (10.24 लाख करोड़) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (7.2 लाख करोड़) है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News