क्या होता है डेरिवेटिव पोर्टफोलियो जिसकी वजह से इंडसइंड बैंक के शेयरों की लग गई लंका

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 15:36 ISTइंडसइंड बैंक के शेयरों में 27% गिरावट दर्ज की गई, जो 656.80 रुपये पर बंद हुए. डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी के कारण बैंक की नेटवर्थ में 1577 करोड़ रुपये की कमी आ सकती है. बैंक ने आरबीआई के मास्टर डायरेक्शंस…और पढ़ेंइंडसइंड बैंक ने इंटरनल रिव्यू में यह गड़बड़ी पाई. हाइलाइट्सइंडसइंड बैंक के शेयरों में 27% गिरावट दर्ज की गई.डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी से 1577 करोड़ की कमी.ब्रोकरेज ने शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाया.नई दिल्ली. इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. बाजार बंद होने तक ये शेयर निफ्टी पर 27.06 फीसदी टूटकर 656.80 रुपये पर आ गया. जबिक इसका ओपनिंग प्राइस 810.45 रुपये था. यानी 6 घंटे के कारोबार में इंडसइंड बैंक 242 रुपये से ज्यादा टूट गया. इंडसइंड बैंक के शेयरों में यह गिरावट इसके डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी पाए जाने के कारण आई है. लेकिन आखिर डेरिवेटिव पोर्टफोलियो होता क्या है. हम आपको यहां आसान भाषा में समझा रहे हैं कि यह क्या होता है और इसकी वजह से इंडसइड बैंक के शेयर क्यों टूट गए.

डेरिवेटिव वो फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स होते हैं जिनकी वैल्यू किसी और एसेट से तय होती है. यानी किसी और एसेट से वैल्यू डिराइव की जाती है. ये अन्य एसेट स्टॉक्स, करेंसी या कमोडिटी हो सकते हैं. इन सबको सम्मिलित रूप से अगर एक जगह पर रखकर मैनेज किया जाए तो उसे पोर्टफोलियो कहा जाता है. जैसे स्टॉक पोर्टफोलियो. इसमें आपके पास 2 से अधिक स्टॉक्स होते हैं तो इसे पोर्टफोलियो कहा जाता है. इसी तरह इंडसइंड बैंक का जो डेरिवेटिव पोर्टफोलियो है (यानी स्टॉक्स, करेंसी आदि में लगा हुआ) उसमें गड़बड़ी मिली है.

नेटवर्थ पर संकटअब चूंकि उस डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी मिली है तो संभव है कि जितना पैसा बैंक के पास अब तक एसेट के रूप में माना जा रहा था वो कम निकलकर आए. एक अनुमान है कि बैंक की नेटवर्थ में 1577 करोड़ रुपये (नेटवर्थ का करीब 2.35 परसेंट) की कमी आ सकती है. ऐसा होने के पीछे वजह यह हो सकती है कि बैंक के पास संभवत: जो बैंक का डेरिवेटिव पोर्टफोलिय है उसकी जितनी वैल्यू मानी जा रही थी उतनी नहीं बल्कि उससे 1577 करोड़ रुपये कम है.

कैसे पता चली गड़बड़ीबैंक ने आरबीआई के मास्टर डायरेक्शंस को लागू करने के बाद अपने स्तर डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के एसेट और लायबिलिटी अकाउंट का इंटरनल रिव्यू किया. इस रिव्यू में बैंक ने पाया कि पोर्टफोलियो में कुछ गड़बड़ी है जिसकी वजह से उसकी नेटवर्थ करीब 2.35 फीसदी घट सकती है. यह जानकारी बैंक ने शेयर बाजार को एक फाइलिंग में दी.

क्या है ब्रोकरेज की रायअलग-अलग ब्रोकरेज इस पर अलग-अलग राय दे रहे हैं. नुवामा ने इसकी रेटिंग को Reduce की श्रेणी में डाल दिया है और टारगेट प्राइस को घटाकर 750 रुपये कर दिया है. वहीं मोतीलाल ओसवाल को अभी इसमें 2.7 से 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान दिख रहा है और उन्होंने इसे 925 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है. आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने इसे ऐ़ड रेटिंग दी है और इसका टारगेट 900 रुपये कर दिया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 15:36 ISThomebusinessक्या होता है डेरिवेटिव पोर्टफोलियो जिसने तोड़ दिए इंडसइंड बैंक के शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -