Weekly Market Update: नतीजों के मौसम में शेयर बाजार बेदम, IT-फाइनेंशियल सेक्टर ने डुबोया मार्केट, FMCG ने संभाला

Must Read

Last Updated:July 19, 2025, 16:17 ISTWeekly Market Update: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट रही. निफ्टी 25,000 के नीचे फिसलकर 24,968.40 पर बंद हुआ. इसकी वजह कंपनियों के पहली तिमाही के कमजोर नतीजे बताए जा रहे हैं.बाजार में गिरावट का सिलसिला जारीहाइलाइट्सघरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते गिराIT और बैंकिंग सेक्टर ने खींचा ब्रेकFMCG ने दिखाई थोड़ी रौशनीWeekly Market Update: देश के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर इस हफ्ते भी जारी रहा. कंपनियों के नतीजों के मौसम में लगातार तीसरे हफ्ते बाजार नीचे आया और निफ्टी इंडेक्स 25,000 के लेवल से नीचे बंद हुआ. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के कमजोर नतीजों, खासकर आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर की सुस्ती ने बाजार को नीचे खींचा.

मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटी सेक्टर में ग्लोबल डिमांड को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जबकि फाइनेंशियल सेक्टर में मार्जिन और लोन की गुणवत्ता को लेकर चिंता है. इसके चलते निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.

FMCG के शेयरों में थोड़ी मजबूती
हालांकि एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में थोड़ी मजबूती दिखी, क्योंकि शहरी मांग में सुधार की उम्मीदें बढ़ रही हैं. शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 501 अंक गिरकर 81,757 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 143 अंक की गिरावट के साथ 24,968 पर आ गया.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूलीमीडिया और मेटल को छोड़ सभी सेक्टरों में गिरावट आई. फार्मा, बैंकिंग, एफएमसीजी और टेलीकॉम जैसे सेक्टर 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक टूटे. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिली.

इन फैक्टर्स पर होगी शेयर बाजार के निवेशकों की निगाहेंआगामी हफ्ते में निवेशकों की नजर भारत और अमेरिका से आने वाले मैन्युफैक्चरिंग, हाउसिंग और जॉब डेटा पर होगी. भारत के जुलाई महीने का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ा अहम रहेगा. इसके अलावा, अमेरिका-भारत के संभावित ट्रेड समझौते को लेकर भी बाजार की नजर बनी हुई है, जो भारत के निर्यात और विदेशी निवेश की दिशा तय कर सकता है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessनतीजों के मौसम में शेयर बाजार बेदम, IT-फाइनेंशियल सेक्टर ने डुबोया मार्केट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -