Last Updated:March 07, 2025, 11:57 ISTMoneycontrol Global Wealth Summit 2025: मनीकंट्रोल के ग्लोबल वेल्थ समिट में नए सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि देश की ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए हमें घरेलू और विदेशी निवेशकों की जरूरत है.मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट 2025 में सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे (इमेज- मनीकंट्रोल)हाइलाइट्ससेबी चीफ ने विदेशी निवेशकों को प्रोत्साहित करने की बात कही.घरेलू और विदेशी निवेशकों की जरूरत पर जोर दिया.बाजार में अनुकूल माहौल और पारदर्शिता बढ़ाने की जरूरत बताई.मुंबई. मनीकंट्रोल के ग्लोबल वेल्थ समिट में नए सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि देश की ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए हमें घरेलू और विदेशी निवेशकों की जरूरत है. उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारतीय शेयर बाजार बिकवाली के दौर से गुजर रहे हैं. सेबी चीफ ने तुहिन कांत पांडे ने कहा, “देश ने पिछले कुछ वर्षों में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट आया है. लॉन्ग टर्म कैपिटल की मौजूदगी से उद्यमशीलता को और बढ़ावा मिलेगा.” उन्होंने कहा कि हम विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल की जरूरत से वाकिफ हैं.
सेबी चीफ ने कहा कि हमें बाजार से जुड़ी संस्थाओं में ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का उपयोग करना होगा, और इसके लिए हमें टीमवर्क की जरूरत है.
रेगुलेटरी इश्यू पहली प्राथमिकता
मनीकंट्रोल ग्लोबल वेल्थ समिट में सेबी चीफ ने कहा कि उनका रेगुलेटरी इश्यू पर फोकस रहेगा, और विदेशी निवेशकों के लिए रेगुलेशन और ऑपरेशन से जुड़े नियमों को और आसान बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विश्वास और पारदर्शिता बनाया रखना सबसे महत्वपूर्ण है.
सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की बढ़ती भागीदारी के चलते डॉमेस्टिक ऑनरशिप में वृद्धि हुई है. हालांकि, बेहतर गति के साथ विकास करने के लिए हमें घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेश की आवश्यकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 07, 2025, 11:57 ISThomebusinessअब शेयर बाजार में लौट आएंगे विदेशी निवेशक? सेबी चीफ ने दिया ये भरोसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News