हाइलाइट्सवारी एनर्जी के शेयरों में 27% की गिरावट.अमेरिकी रिन्यूएबल नीति में बदलाव का डर.कंपनी का शेयर 15 दिन पहले ही लिस्ट हुआ था.नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर नीतिगत बदलाव कैसे भारतीय कंपनियों पर असर डाल सकते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण है वारी एनर्जी का शेयर (Waaree energies shares). अमेरिका की रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी में बदलाव की संभावना के कारण वारी एनर्जी जैसी कंपनियों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. आज, 11 नवंबर को, वारी एनर्जी के शेयर का मूल्य 9.92 फीसदी की गिरावट के साथ NSE पर 2,822.80 रुपये तक पहुंच गया.
मनीकंट्रोल से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, वारी एनर्जी के शेयर का आज का लोअर सर्किट प्राइस 2,820.35 रुपये था. और यह इससे केवल 2 रुपये ऊपर बंद हुआ है. शेयर ने आज लगभग 2% के नुकसान के साथ शुरुआत की और पिछले तीन सत्रों में यह कुल 27 फीसदी से कुछ अधिक गिर चुका है. वारी एनर्जी के शेयरों में गिरावट का ये सिलसिला लगातार जारी है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ रही है.
अमेरिका से पैदा हुआ डरहाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि वे अपने कार्यालय के “पहले ही दिन” रिन्यूएबल प्रोजक्ट्स को रोकेंगे. वर्तमान में भारत की कई बड़ी कंपनियां अमेरिका को सोलर मॉड्यूल निर्यात करती हैं, जिनमें वारी एनर्जी भी शामिल है. अगर अमेरिका रिन्यूएबल एनर्जी के घरेलू उत्पादन को प्राथमिकता देने का निर्णय लेता है, तो इसका असर भारतीय कंपनियों पर पड़ेगा, जो अमेरिका को निर्यात पर निर्भर हैं.
क्या कहते हैं विश्लेषकएलारा कैपिटल के वरिष्ठ विश्लेषक रूपेश सांखे के अनुसार, कुछ भारतीय कंपनियां, जैसे वारी एनर्जी, अपनी आय का एक हिस्सा अमेरिकी निर्यात से प्राप्त करती हैं. अगर अमेरिका घरेलू विनिर्माण को प्राथमिकता देता है, तो ऐसी कंपनियों को अपने विस्तार योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है. हालांकि, इसका बड़ा प्रभाव अगले तीन से चार सालों में देखने को मिलेगा, जबकि निकट अवधि में इसका असर मामूली रहेगा.
दो सप्ताह पहले हुआ था लिस्ट, दिया था छप्परफाड़ रिटर्नवारी एनर्जी के शेयरों को 28 अक्टूबर को NSE पर लिस्ट किया गया था. इसने अपने इश्यू प्राइस 1,503 रुपये के मुकाबले 2,500 रुपये पर खुलने के कारण इसमें 66.3% का तगड़ा रिटर्न दिया था. तीन सत्रों में शेयरों में भारी गिरावट के चलते निवेशकों का मुनाफा कम हुआ है और भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. अभी भी यह शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
बता दें कि वारी एनर्जी के पास वर्तमान में भारत में पांच विनिर्माण प्लांट हैं. गुजरात के सूरत, टुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में इसकी यूनिट्स स्थित हैं, और इसके अलावा एक प्लांट उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर नाम से चलता है.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 17:59 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News