Stock Market : 15 दिन पहले धूम-धड़ाके से लॉन्‍च हुए शेयर का जोश हुआ ठंडा

Must Read

नई दिल्‍ली. वारी एनर्जीज का आईपीओ पिछले महीने खुला था. लोगों ने आईपीओ में जमकर पैसा लगाया. इश्‍यू ने उन्‍हें निराश भी नहीं किया. 28 अक्‍टूबर को वारी एनर्जीज के शेयर 70 फीसदी प्रीमियम के साथ बीएसई पर लिस्‍ट हुए. धांसू लिस्टिंग के बाद ही वारी एनर्जीज के शेयर धूम-धड़ाका करता रहा. लेकिन, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होती ही इस शेयर का जोश अचानक ठंडा पड़ गया. तेजी से चढ़ रहे इस शेयर ने बैक गियर लगा दिया. तीन दिन में वारी एनर्जीज शेयर 22 फीसदी गिर चुका है. आज भी वारी एनर्जीज शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2820.35 रुपये (Waaree Energies Share Price) के स्‍तर पर बंद हुआ. डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति चुने जाने से चढ़ी कंपकंपी जल्‍द उतरेगी, इसकी उम्‍मीद भी अभी बहुत ज्‍यादा नहीं है.

दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान वादा किया था कि वे राष्‍ट्रपति बनने के पहले दिन ही रिन्‍यूवेबल एनर्जी परियोजनाओं के पेंच कस देंगे. ट्रंप रिन्‍यूवेबल एनर्जी को अमेरिका की तरक्‍की के लिए खतरा मानते हैं और ऊर्जा के परंपरागत स्रोतों के हिमायती हैं. ऐसे में उनके राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद अक्षय ऊर्जा उद्योग में हलचल मची हुई है और अमेरिकी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों शेयरों में भारी गिरावट आई है. वारी एनर्जीज जैसी भारतीयकंपनियों पर भी इसका असर हुआ है जो एक्सपोर्ट के लिए अमेरिका पर बहुत अधिक निर्भर हैं.

ट्रंप की नीति करेगी तंगमनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलारा कैपिटल के सीनियर एनालिस्ट, रूपेश सांखे का कहना है कि इस बदलाव का सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट्स का एक्सपोर्ट करने वाली भारतीय कंपनियों पर पड़ सकता है. इसका शॉर्ट-टर्म में असर न्यूनतम रहने की उम्मीद है, लेकिन मध्‍यम अवधि यानी अगले 3 से 4 सालों में इस बदलाव का असर अच्छे से महसूस होगा.

एनालिस्ट्स का मानना है कि वारी एनर्जीज जैसी कुछ भारतीय कंपनियों के रेवेन्यू में अमेरिकी निर्यात का बड़ा योगदान है. ऐसे में अगर अमेरिका घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को प्राथमिकता देता है या ट्रंप की नीतियों की वजह से मांग में कमी आती है तो इन कंपनियों को अपनी विस्‍तार योजना में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है.

लिस्टिंग के बाद दिया 20 फीसदी रिटर्न शानदार लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज शेयर में कुछ दिन तेजी देखने को मिली और यह 3743 रुपये के स्‍तर तक पहुंच गया. 6 नवंबर के बाद इस शेयर में गिरावट आनी शुरू हो गई. हालांकि, यह अब भी अपने लिस्टिंग वाले दिन के क्‍लोजिंग प्राइस से 20 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. 28 अक्‍टूबर को यह 2338.90 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था.
Tags: Business news, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 19:05 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -