इस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयरों पर रखें नजर, कंपनी ने बनाया है जबरदस्त मुनाफा

Must Read

Last Updated:January 30, 2025, 19:20 ISTWaaree Energies ने दिसंबर 2024 तिमाही में ₹506.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में कई गुना अधिक है. कंपनी का अमेरिकी बाजार में कारोबार 15-20% तक पहुंच चुका है. Waaree Energies ने ₹2,073 करोड़…और पढ़ेंवारी एनर्जीज के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए. हाइलाइट्सWaaree Energies ने दिसंबर 2024 तिमाही में ₹506.8 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया.कंपनी का अमेरिकी बाजार में कारोबार 15-20% तक पहुंच चुका है.Waaree Energies के शेयरों में 1.25% की तेजी दर्ज की गई.नई दिल्ली. सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Waaree Energies ने दिसंबर 2024 तिमाही में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹506.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹140.8 करोड़ के मुकाबले कई गुना अधिक है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से कंपनी की कुल आय में वृद्धि के कारण हुई है, जो ₹1,651.7 करोड़ से बढ़कर ₹3,545.2 करोड़ हो गई.

कंपनी का कुल व्यय भी बढ़कर ₹2,855.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1,517.3 करोड़ था. Waaree Energies के Whole Time Director और CEO अमित पैठणकर ने कहा कि कंपनी का सौर ऊर्जा कारोबार मजबूत स्थिति में है, और यह ऊर्जा भंडारण प्रणाली, ग्रीन हाइड्रोजन, इन्वर्टर्स और नवीकरणीय ऊर्जा ढांचे जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से विस्तार कर रही है.

अमेरिकी बाजार में बढ़ती पकड़Waaree Energies का अमेरिका में कारोबार 15-20% तक पहुंच चुका है. जनवरी में कंपनी ने अपनी यूएस-आधारित सहायक कंपनी Waaree Solar Americas Inc के माध्यम से टेक्सास के ब्रुकशायर में 1.6 GW सोलर मॉड्यूल उत्पादन लाइन शुरू की, जिससे अमेरिकी बाजार में इसकी उपस्थिति और मजबूत हुई है.

बड़ी पूंजीगत योजना और बैटरी प्लांट की स्थापनाWaaree Energies के निदेशक मंडल ने ₹2,073 करोड़ की पूंजीगत योजना को मंजूरी दी है. इसके साथ ही कंपनी ने ₹650 करोड़ के निवेश से 3.5 GWh लिथियम-आयन उन्नत केमिस्ट्री स्टोरेज सेल निर्माण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है. Waaree Energies भारत में सौर ऊर्जा उद्योग की अग्रणी कंपनियों में से एक है और अपने तेज़ी से बढ़ते कारोबार के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बना रही है.

क्या है शेयरों की स्थितिवारी एनर्जीज के शेयरों भी आज तेजी के साथ बंद हुए. पूरे दिन लुढ़कते हुए शेयर बाजार बंद होने तक एनएसई पर 1.25 फीसदी के मुनाफे पर पहुंच गए. शेयरों का आज का बंद भाव 2,235.05 रुपये रहा.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 19:20 ISThomebusinessइस सोलर एनर्जी कंपनी के शेयरों पर रखें नजर, कंपनी ने बनाया है जबरदस्त मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -