Last Updated:March 04, 2025, 11:43 ISTVoltas Share News Today: फरवरी से टाटा ग्रुप के इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. महज 15 दिनों में स्टॉक का भाव 1200 रुपये के लेवल से चढ़कर 1400 रुपये के ऊपर पहुंच गया है.हाइलाइट्सवोल्टास के शेयर 15 दिनों में 10% से ज्यादा चढ़ गए हैं.वोल्टास के शेयर 1200 से 1400 रुपये के ऊपर पहुंचे.इस अवधि में शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट हावी रही.Voltas Shares: शेयर बाजार की हालिया गिरावट में टाटा ग्रुप समेत कई दिग्गज समूह की कंपनियों के शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है, खासकर टाटा मोटर्स के शेयर तो पिछले 7 महीनों में 45 फीसदी तक गिर चुके हैं. शेयर बाजार में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से बिकवाली हावी है. इस दौरान टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर लगातार चढ़े जा रहा है, जहां दिग्गज स्टॉक टूट रहे हैं तो वोल्टास (Voltas Share Price) के शेयरों में तेजी बनी हुई है.
17 फरवरी से वोल्टास के शेयरों में तेजी का दौर शुरू हुआ है और इसके स्टॉक 1200 रुपये के लेवल से चढ़कर 1400 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, इस अवधि में निफ्टी50 इंडेक्स 22800 के स्तर से टूटकर 22000 के नीचे फिसल गया है.
15 दिन में दस फीसदी की तेजी
शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बीच टाटा ग्रुप की एसी बनाने वाली कंपनी वोल्टास के शेयर 15 दिनों में 10 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं. खास बात है कि आज भी वोल्टास के शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अच्छी बात यह भी है कि वोल्टास के शेयरों में जबरदस्त वॉल्युम देखने को मिल रहा है, 28 फरवरी को 80 लाख शेयरों की खरीदी-बिक्री हुई. पिछले 15 दिनों का एवरेज ट्रेड वॉल्युम करीब 10 लाख है. टेक्निकल चार्ट और बेहतरीन प्राइस एक्शन के बेसिस पर वोल्टास के शेयरों में कई मार्केट एक्सपर्ट्स ने खरीदी की राय दी है.
हालांकि, वोल्टास के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 20 फीसदी से ज्यादा नेगेटिव रिटर्न डिलीवर किया है. लेकिन, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 25 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, पांच साल की अवधि में वोल्टास के शेयरों ने 108 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है. उधर, टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा पिटाई टाटा मोटर्स, ट्रेंट और टाटा स्टील की हुई है. ये शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से काफी टूट गए हैं. टाटा मोटर्स तो 40 फीसदी टूट चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई शेयरों को लेकर दी गई जानकारी उनके प्रदर्शन के आधार पर है. यह किसी भी तरह से निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 11:43 ISThomebusinessटाटा ग्रुप का इकलौता शेयर जो गिरावट में दिखा रहा तेजी, रोजाना खुलते ही बढ़ता भ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News