नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने 3 महीने में 241 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी ने इस अवधि में 107% का मुनाफा दर्ज किया है यानी प्रॉफिट दोगुना हो गया. ऐसे में आज के कारोबारी सत्र में वोल्टास के शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि, कंपनी के Q4 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयरों पर टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. खास बात है कि हर ब्रोकरेज फर्म ने वोल्टास के शेयरों पर एक से बढ़कर एक टारगेट प्राइस दिए हैं.
कैसे रहे वोल्टास के Q4 रिजल्ट
वोल्टास लिमिटेड ने 7 मई को मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया. कंपनी ने बताया कि Q4 में उसका नेट प्रॉफिट 108% बढ़कर ₹241 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹116 करोड़ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 13.4% बढ़कर 4,767.6 करोड़ रुपये हो गया, जो 4,203 करोड़ रुपये रहा. खास बात है कि कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 7 रुपये के डिविडेंड देने की सिफारिश की. ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले वर्ष की समान तिमाही के 4.5% से बढ़कर 7% हो गया, हालांकि यह अनुमान 7.2% से थोड़ा कम है.
वोल्टास पर ब्रोकरेज फर्म के टारगेट प्राइस
वोल्टास के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों पर बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं.
-मैक्वेरी ने वोल्टास के शेयरों पर 1,520 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, साथ ही आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है.
-सीएलएसए ने वोल्टास के शेयरों पर 1375 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
-सिटी ने वोल्टास के शेयरों पर सबसे बड़ा 1850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
बेहतर नतीजे पेश करने के बाद भी रिजल्ट एक्सपर्ट्स पोल के अनुमानों से कम रहे. कल वोल्टास लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 1.19% बढ़कर ₹1,244.25 पर बंद हुए थे.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News