Last Updated:April 15, 2025, 13:53 ISTवोडाफोन-आइडिया के शेयर 15 अप्रैल को 4% तक उछले. सरकार द्वारा ₹3,700 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने और सिटी रिसर्च द्वारा ‘हाई-रिस्क बाय’ रेटिंग देने से निवेशकों का विश्वास बढ़ा.वोडाफोन आइडिया संकट के दौर से गुजर रही है. हाइलाइट्सवोडाफोन-आइडिया के शेयर 4% तक उछले.सरकार ने ₹3,700 करोड़ का स्पेक्ट्रम बकाया इक्विटी में बदला.सिटी रिसर्च ने वोडाफोन-आइडिया को ‘हाई-रिस्क बाय’ रेटिंग दी.नई दिल्ली. संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज जोरदार उछाल आया है. आज यानी 15 अप्रैल को कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 4% तक उछल गए. सरकार द्वारा हाल ही में किए गए ₹3,700 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसले, रेटिंग एजेंसी ICRA द्वारा कंपनी की रेटिंग अपग्रेड करने और ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी रिसर्च (Citi Research) द्वारा वीआई शेयर को ‘हाई-रिस्क बाय’ का तमगा देने की वजह से आज निवेशक इस टेलीकॉम शेयर पर टूट पड़े. सिटी रिसर्च वोडाफोन-आइडिया शेयर पर बुलिश है और भविष्यवाणी की है कि यह शेयर निवेशकों को आने वाले समय में 67 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.
आज वोडाफोन आइडिया का शेयर पिछले बंद 7.17 रुपये के मुकाबले तेजी के साथ 7.27 रुपये पर खुला और इंट्राडे में 7.43 रुपये तक पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक यह एनएसई पर 2.09 फीसदी की तेजी के साथ 7.32 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस शेयर का 52-वीक हाई 19.18 रुपये और 52-हफ्ते का निचला स्तर 6.61 रुपये है.
ब्रोकरेज है बुलिशब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च वोडाफोन-आइडिया शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार द्वारा हाल ही में किए गए ₹3,700 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाया को इक्विटी में बदलने का फैसला कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. इस फैसले के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर 48.99% हो गई है.
Citi का मानना है कि Vodafone Idea के शेयरों में अब भी 67% तक की तेजी की गुंजाइश है ब्रोकरेज ने शेयर का टार्गेट प्राइस 12 रुपये निर्धारित किया है. रेटिंग एजेंसी ICRA ने भी कंपनी की क्रेडिट रेटिंग को BB+ से BBB- में अपग्रेड किया है. इससे कंपनी को भविष्य में फंडिंग जुटाने में आसानी हो सकती है.
चुनौतियां भी कम नहींमार्च तिमाही में वोडाफोन-आइडिया की आय में 1-2% की गिरावट आने का अनुमान है, क्योंकि ग्राहक आधार लगातार घट रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी के नेटवर्क में सुधार हो रहा है, जिससे ग्राहक खोने की रफ्तार अब 5.2 मिलियन से घटकर 3 मिलियन रह सकती है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 13:53 ISThomebusinessआज 4% उछला वोडाफोन-आइडिया शेयर, ब्रोकरेज की राय- पिक्चर अभी बाकी है दोस्त..
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News