7 रुपये वाले शेयर में 10% का उछाल, वोडाफोन आइडिया के लिए संकट मोचक बनी सरकार

0
8
7 रुपये वाले शेयर में 10% का उछाल, वोडाफोन आइडिया के लिए संकट मोचक बनी सरकार

नई दिल्ली. कर्ज को लेकर बुरे दौर से गुजर रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VI) के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आ गई. शेयरों में यह उछाल सरकार के एक फैसले से आया है. दरअसल, कंपनी ने बताया कि केंद्र सरकार उसके स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदल देगी. वोडाफोन आइडिया, 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे बकाया राशि 36,950 करोड़ रुपये के स्टॉक में बदल जाएगी. हालांकि, वोडाफोन आइडिया के शेयरों का लास्ट क्लोजिंग प्राइस 6.8 रुपये प्रति शेयर था.

इक्विटी शेयरों के कंवर्जन के बाद, वोडाफोन आइडिया में भारत सरकार की हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत से बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो जाएगी. फर्म ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा, “प्रमोटर्स के पास कंपनी का ऑपरेशन कंट्रोल बना रहेगा.”

शेयरों में तगड़ा वॉल्युम

गुरुवार को वोडाफोन आइडिया के शेयर 6.80 रुपये के भाव पर क्लोज हुए थे, और आज 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 7.48 रुपये पर खुले. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा का वॉल्युम देखने को मिला.

कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन ने सितंबर 2021 के रिफॉर्म और टेलीकॉम सेक्टर के लिए सपोर्ट पैकेज के अनुसार बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी ड्यू को कनवर्ट करने का निर्णय लिया है.

ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

वोडाफोन आइडिया को सरकार से मिली इस बड़ी राहत के बाद ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है, साथ ही इंडस टॉवर के शेयरों पर भी बड़ा लक्ष्य दिया है. ब्रोकरेज फर्म सिटी ने कहा कि यह डेवलपमेंट वोडाफोन आइडिया के लिए बहुत पॉजिटिव है. सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर 12 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, और 77 फीसदी की तेजी की संभावना जताई है. इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने इंडस टॉवर के शेयरों पर भी 470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. दरअसल, इंडस टॉवर का वोडाफोन आइडिया पर बड़ी लेनदारी है, ऐसे में कंपनी के हालात सुधरते हैं तो इंडस टॉवर को इसका फायदा मिलेगा.

इसके तहत वोडाफोन आइडिया को कंपनी एक्ट, 2013 के सेक्शन 62 (4) के तहत सरकार को 36,950 करोड़ रुपये की कीमत के इक्विटी शेयर जारी करने का निर्देश दिया है. हालांकि, इसके लिए अधिकारियों और सेबी की मंजूरी मिलना बाकी है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here