नई दिल्ली. सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला और यह 28.75 गुना भरा. इश्यू का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 85.11 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 15 गुना तो रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.43 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 16 दिसंबर को होने की संभावना है. आपको इस विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयर मिले हैं या नहीं, यह आप ऑनलाइन जान सकते हैं. आईपीओ के रजिस्ट्रार केफिनटेक्नोलॉजीज लिमिटेड, बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर आप विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर था और एक लॉट में 190 शेयर थे. IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था और कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया था. इसका मतलब है कि IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी.
कंपनी की वित्तीय स्थितिVishal Mega Mart का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.41% बढ़कर 8,945.13 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले यह 7,618.89 करोड़ रुपये था. इस बीच शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.78% बढ़कर 461.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 321.27 करोड़ रुपये था.
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
रजिस्ट्रार की वेबसाइट
केफिनटेक्नोलॉजीज की वेबसाइट पर जाएं.
प्रोडक्ट सेक्शन पर जाएं.
इन्वेस्टर मेनू में दिए ‘IPO अलॉटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां दिए 5 विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक करें.
IPO नाम वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में, विशाल मेगा मार्ट चुनें.
अपनी डिटेल देखने के लिए, एप्लिकेशन नंबर, PAN या डीमैट खाता नंबर दर्ज करें.
इसके बाद, कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
आपके सामने शेयरों का स्टेटस होगा.
BSE वेबसाइट
BSE की वेबसाइट पर जाएं.
पब्लिक इशू टैब पर क्लिक करें.
चेक स्टेटस पर क्लिक करें या सीधे BSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज /investors/appli_check.aspx पर जाएं.
इक्विटी चुनें.
IPO नाम वाले मेनू से विशाल मेगा मार्ट चुनें.
PAN या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें.
डिटेल देखने के लिए सबमिट टैब पर क्लिक करें.
निवेशक अपना पैन और बैंक खाता डिटेल इनपुट करके NSE वेबसाइट पर भी अपने शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.
Tags: Business news, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 07:28 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News