Last Updated:May 15, 2025, 11:24 ISTवर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक का आईपीओ 19 मई को लिस्ट होने वाला है. निवेशकों ने इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. रिटेल निवेशकों ने 134.03 गुना अधिक आवेदन किए थे. यह कंपनी आखिर करती क्या है?हाइलाइट्सवर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक का आईपीओ 19 मई को लिस्ट होगा.आईपीओ के तहत एक लॉट पर 87,000 रुपये का मुनाफा संभव.कंपनी आईटी सेवाएं देती है और सॉफ्टवेयर बनाती है.वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक नाम की कंपनी का आईपीओ 19 मई 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है. लिस्टिंग से पहले ही इसके शेयर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. शेयर बाजार के बाहर चल रहे “ग्रे मार्केट” में इसके शेयर का प्रीमियम 87 रुपये प्रति शेयर पर है. इसका मतलब यह है कि जिन्हें आईपीओ के तहत शेयर मिलेंगे, उन्हें लिस्टिंग के दिन करीब 87,000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि एक लॉट में 1,000 शेयर हैं.
यह आईपीओ 9 मई 2025 को खुला था और 14 मई को बंद हुआ. इस दौरान कंपनी ने कुल 65.7 लाख नए शेयर बेचकर लगभग 93.29 करोड़ रुपये जुटाए. एक शेयर की कीमत 142 रुपये रखी गई थी.
बता दें कि यह कंपनी सितंबर 1997 में बनी थी और नागपुर (महाराष्ट्र) से काम करती है. यह कंपनी आईटी सेवाएं देती है और बैंकिंग, फाइनेंस, ई-गवर्नेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसे सेक्टर में सॉफ्टवेयर बनाती है और तकनीक से जुड़ी सलाह देती है.
Virtual Galaxy आईपीओ को मिला 231 गुना सब्सक्रिप्शन
आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इसे कुल मिलाकर 231.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. बड़ी संस्थाओं (QIBs) ने 129.72 गुना, अमीर गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने 590.27 गुना और आम लोगों ने 134.03 गुना अधिक आवेदन किए. आम निवेशकों को सिर्फ एक लॉट यानी 1,000 शेयर (1.42 लाख रुपये) तक ही आवेदन करने की अनुमति थी, जबकि गैर-रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट (2,000 शेयर) के लिए आवेदन कर पाए.
आईपीओ से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से भी 26.13 करोड़ रुपये जुटा लिए थे, जिसमें उन्हें 18.40 लाख शेयर 142 रुपये के भाव पर दिए गए थे. कंपनी का मौजूदा बाजार मूल्य 353 करोड़ रुपये है. मार्च 2024 में खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 16.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया और उसकी कुल आमदनी 63.58 करोड़ रुपये रही.
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessलिस्टिंग वाले दिन एक लॉट पर 87,000 रुपये का फायदा देगा ये IPO, 19 को लिस्टिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News