Last Updated:February 24, 2025, 10:33 ISTVirat Kohli Share Performance: विराट और अनुष्का ने मिलकर 5 साल पहले 75 रुपये के भाव पर एक कंपनी के शेयर खरीदी थे, और अब इनकी कीमत 300 रुपये के पास पहुंच गई है.हाइलाइट्सविराट और अनुष्का ने 75 रुपये पर शेयर खरीदे थे.अब गो डिजिट के शेयरों का भाव अब 297 रुपये है.विराट और अनुष्का ने 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था.Virat Kohli Share Performance: पाकिस्तान के साथ हुए चैंपियंस ट्राफी के मैच में विराट कोहली फिर से किंग साबित हुए. शानदार चौके के साथ उन्होंने शतक बनाया और भारत को जीत दिलाई. खास बात यह रही कि इस मैच में कोहली ने शतकों का नया रिकॉर्ड बना दिया. जिस तरह विराट कोहली ने मैदान पर रिकॉर्ड बनाए ठीक उसी तरह उन्होंने एक शेयर से भी जमकर पैसे कमाए. यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर इस खास शेयर के साथ पैसे कमाने का रिकॉर्ड बना दिया.
हम बात कर रहे हैं गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस शेयर की, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फरवरी 2020 में हिस्सेदारी ली थी. पिछले साल जब कंपनी का आईपीओ आया तब ही विराट और अनुष्का की निवेश की गई रकम करीब 4 गुना बढ़ गई थी.
विराट और अनुष्का ने कितना पैसा लगाया
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयरों का मौजूदा भाव 297 रुपये हैं. लेकिन, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 5 साल पहले 75 रुपये के भाव पर ये शेयर खरीदे थे. विराट कोहली ने 2,66,667 इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये थी. वहीं, अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये में 66,667 इक्विटी शेयर खरीदे. दोनों हसबैंड-वाइफ ने मिलकर 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. पिछले साल मई में गो डिजिट के शेयर बाजार में 300 रुपये के करीब लिस्ट हुए थे.
हालांकि, लिस्टिंग के बाद से अब तक गो डिजिट के शेयरों ने रिटर्न के मामले में निराश किया है. क्योंकि, शेयरों ने 1 महीने से लेकर एक साल की अवधि में नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, अब विराट और अनुष्का की हिस्सेदारी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श करके ही निवेश करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 10:33 ISThomebusinessविराट कोहली ने इस शेयर से बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 4 गुना किया पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News