शेयर बाजार के इस लोहार ने 22 दिनों में कमा लिए 12 करोड़ रुपये, एकदम सही वक्त पर मारा हथौड़ा

Must Read

Vijay Kedia Investment : शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग करके किसी ने बड़ी पूंजी नहीं बनाई. आज जितने भी बड़े निवेशकों को हम देखते हैं, सब लॉन्ग टर्म निवेश के जरिए ही कामयाब हुए हैं. फिर चाहे वे वॉरेन बफेट हों, राकेश झुनझुनवाला या फिर विजय केडिया. ये अपनी निवेश रणनीतियों और सफलताओं के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में मशहूर निवेशक विजय केडिया से जुड़ी एक खबर आई है कि उन्होंने मात्र 22 दिनों में 12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह ठीक है कि उन्होंने 12 करोड़ कमाने के लिए पूंजी भी ज्यादा लगाई होगी, मगर प्रतिशत के हिसाब से भी यह रिटर्न काफी बड़ा नजर आता है.

विजय केडिया ने ग्रीव्स कॉटन के शेयरों (Greaves Cotton shares) में 25 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उन्हें मात्र 21 दिनों में 10 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया. यह रिटर्न 44 प्रतिशत से अधिक है, जोकि बहुत ही शानदार है. विजय केडिया जैसे निवेशकों को अगर शेयर बाजार का लौहार कहें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि ये कई-कई महीनों में ट्रेड करते हैं और लगभग हर बार अच्छा रिजल्ट पाते हैं. आपने सुना होगा “सौ सुनार की, एक लोहार की”. बड़े निवेशक लोहार की तरह लोहा गर्म होने का इंतजार करते हैं और सही वक्त पर हथौड़ा मारना पसंद करते हैं.

1 महीने में 60 फीसदी उछल गया ये शेयरबता दें कि ग्रीव्स कॉटन के शेयरों ने बीते एक महीने में 60 प्रतिशत से भी ज्यादा का उछाल आया है. 29 नवंबर को यह शेयर 187 रुपये पर था, जो एक महीने में 311 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है. आज (30 दिसंबर, सोमवार को) भी इस शेयर में बढ़त देखने को मिली है. आज यह स्टॉक 10 फीसदी से भी अधिक उछाल के साथ 311.22 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

विडय केडिया

विजय केडिया ने 9 दिसंबर को ग्रीव्स कॉटन के 12,00,000 शेयर खरीदे थे, जिनकी खरीद मूल्य औसतन 208.87 रुपये प्रति शेयर थी. मौजूदा उच्चतम मूल्य (311 रुपये) को देखें तो उन्हें एक शेयर पर 102.35 रुपये का फायदा होता दिख रहा है. कुल करें तो यह लाभ 12,28,20,000 (12 करोड़ 28 लाख 20 हजार) रुपये है.

क्यों इतना भागा ग्रीव्स कॉटन का शेयरग्रीव्स कॉटन की इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ब्रांच की घोषणा है. कंपनी ने ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (GEML) का आईपीओ लॉन्च करने की घोषणा है. 1 दिसंबर को कंपनी ने कहा कि वह आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इसके तीन हफ्ते बाद GEML ने बाजार नियामक SEBI के पास 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया.

GEML के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर शामिल होंगे और 18.93 करोड़ शेयरों की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगी. इनमें से ग्रीव्स कॉटन 5.1 करोड़ शेयर और अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस 13.83 करोड़ शेयर बेचेगी.

कंपनी की हिस्सेदारी और संभावित प्री-आईपीओDRHP के अनुसार, ग्रीव्स कॉटन के पास GEML में 62.48 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के पास 36.44 फीसदी. GEML प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये तक जुटाने की भी योजना बना रही है. यदि यह प्लेसमेंट हुआ तो आईपीओ की नई इक्विटी राशि से यह घटा दिया जाएगा.

विजय केडिया का पोर्टफोलियो और बड़ी हिस्सेदारीट्रेंडलाइन पर मौजूद सितंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक विजय केडिया का पोर्टफोलियो लगभग 2000 करोड़ रुपये का है. इसमें सबसे ज्यादा 380 रुपये से अधिक का शेयर तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) में है. केडिया के पास इसके 3,200,000 शेयर है. इसके बाद अतुल ऑटो (Atul Auto) में 333 करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा स्टेक है. विजय केडिया के पोर्टफोलियो में टीएसी इंफोसिस (TAC Infosec) के 1,530,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 199.4 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा न्यूलैंड लैबोरेट्रीज़ (Neuland Laboratories) में 181 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी, तो इलेकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) में भी 181 करोड़ रुपये का स्टेक है. सुदर्शन कैमिकल (Sudarshan Chemical) में विजय केडिया ने 113 करोड़ रुपये की वैल्यू के शेयर होल्ड किए हुए हैं.
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 14:36 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -