नई दिल्ली. PVR INOX Ltd. के शेयर अगले दो वर्षों में लगभग दोगुना रिटर्न दे सकते हैं. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर “बाय” रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹2,657 तय किया है. मौजूदा स्तरों से यह 88% तक की संभावित वृद्धि दर्शाता है. ब्रोकरेज के अनुसार, हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘स्त्री-2’ और ‘पुष्पा-2’ ने भारतीय सिनेमा सेक्टर को नई ताकत दी है. पिछले कुछ समय में दर्शकों की संख्या में गिरावट के चलते PVR INOX को वित्तीय नुकसान हुआ था, लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है.
PVR INOX ने अपने बिजनेस मॉडल को COCO-FOCO से FOCO (फ्रेंचाइजी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड) & O&M (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) में बदल दिया है. यह एसेट लाइट मॉडल है, जो परिचालन लागत को कम करते हुए मुनाफे को बढ़ाने में मदद करेगा. वर्तमान में कंपनी के पास 1,700 स्क्रीन हैं, जिसे 2027 तक बढ़ाकर 1,900 करने की योजना है. इस विस्तार के लिए लगभग ₹400-₹450 करोड़ का पूंजी निवेश किया जाएगा.
मामूली अनुमानों के बावजूद मजबूत ग्रोथ की उम्मीदवेंचुरा ने अपने अनुमानों को कंजरवेटिव रखते हुए भी 2027 तक कंपनी की आय में 10.5% के सीएजीआर (CAGR) की दर से वृद्धि की संभावना जताई है. कंपनी की आय ₹4,500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें मूवी टिकट, फूड और बेवरेजेस, एडवरटाइजिंग और अन्य सुविधाओं से होने वाली कमाई शामिल है. इसके साथ ही EBITDA में 13.2% और नेट प्रॉफिट में 25.4% की सीएजीआर से बढ़ोतरी का अनुमान है.
FD के मुकाबले बेहतर रिटर्नअगर इस निवेश की तुलना फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से करें, तो मौजूदा FD पर मिलने वाला ब्याज 6-7% सालाना होता है. सीनियर सिटीजंस के लिए यह 8-8.5 फीसदी जा सकता है. ऐसे में PVR INOX के शेयर अगले दो सालों में 88% का अनुमानित रिटर्न देकर इसे बेहतर विकल्प बना सकते हैं. इस स्टॉक का रिटर्न 2 साल में एफडी पर मिलने वाले रिटर्न से 5 गुना अधिक हो सकता है.
शेयर बाजार में प्रदर्शनPVR INOX के शेयर एनएसई पर आज ₹1,372.45 रुपये पर बंद हुए. शेयरों में इस साल 17% से अधिक की गिरावट देखी गई है. बावजूद इसके, 23 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे “बाय” रेटिंग दी है. वेंचुरा का मानना है कि कंपनी में हालिया सुधार और विस्तार योजनाएं इसे लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए एक मजबूत विकल्प बनाती हैं.(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 17:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News