आज धड़ाम हो गया यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

0
13
आज धड़ाम हो गया यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक, रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा

हाइलाइट्सवा-टेक वाबाग शेयर ने सालभर में दिया 171 फीसदी रिटर्न. रेखा झुनझुनवाला के पास है 8 फीसदी हिस्‍सेदारी. आज इस मल्‍टीबैगर शेयर में आई जोरदार गिरावट. नई दिल्‍ली. वाटर सप्लाई एवं मैनेजमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वाटेक वाबाग (Va-Tech Wabag) के शेयर में आज बुधवार (18 दिसंबर) को भारी गिरावट देखने को मिली है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल यह मल्‍टीबैगर शेयर आज बाजार खुलते ही 19 फीसदी टूट गया. कंपनी को सऊदी अरब से मिले 2700 करोड़ रुपये के एक ऑर्डर के कैंसिल होने से शेयर में आज जोरदार गिरावट आई और यह 1523.75 रुपये के स्‍तर पर चला गया. इसके बाद शेयर का भाव थोडा सुधरा और 11:30 बजे एनएसई पर यह शेयर 8 फीसदी की गिरावट के साथ 1733 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक साल में वा-टेक वाबेग शेयर ने निवेशकों को 171 फीसदी मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

वा-टेक वाबाग ने बताया कि कंपनी को सऊदी अरब से मिला 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर कैंसिल हो गया है. यह ऑर्डर 300 MLD मेगा सी डिसेलिनेशन के लिए था. यह ऑर्डर सऊदी वाटर अथॉरिटी ने दिया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. दूसरी तिमाही तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 14,604 करोड़ रुपये थी. ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि सऊदी अरब से ऑर्डर कैंसल होना कंपनी के लिए निगेटिव है. इसका असर कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ पर अभी देखा जाना बाकी है. ब्रोकरेज ने 2,100 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ वा-टेग वाबेग शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है.

गिरावट के साथ खुला शेयर वा-टेक वाबाग के शेयर में बुधवार को करीब 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1705.05 पर कारोबार खुला. मंगलवार को शेयर 1883.45 पर बंद हुआ था. थोड़ी देर में ही शेयर 1523.70 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़क गया. यह कल के बंद भाव से 19 फीसदी नीचे है. इस स्माल कैप शेयर का एनएसई पर 52 हफ्ते का हाई 1,944 और 52 हफ्ते का निम्‍नतम स्‍तर 575.15 रुपये है.वा-टेक वाबाग शेयर ने एक साल में 171 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत में 53 फीसदी इजाफा हुआ है. वहीं, पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को 935 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी मल्‍टीबैगर वा-टेक वाबाग शेयर शामिल है. सितंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 8.04 फीसदी (50,00,000 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है. इनकी मौजूदा कीमत करीब 925 करोड़ रुपये के आसपास है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 41,929 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:55 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here