Upcoming IPOs: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे एथर एनर्जी समेत 5 नए आईपीओ, एक की होगी लिस्टिंग

Must Read

Last Updated:April 27, 2025, 18:26 ISTNext Week IPO: आईपीओ में निवेश का मौका तलाश रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. शेयर मार्केट में अगले हफ्ते 5 नए आईपीओ की एंट्री हो रही है. नए आईपीओ के अलावा एक आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी.
आ रहा है पैसा बनाने का मौका!हाइलाइट्सअगले हफ्ते में 5 नए आईपीओ खुलेंगे.एक मेन बोर्ड से और 4 एसएमई बोर्ड से हैं.अगले हफ्ते एक IPO की लिस्टिंग भी होगी.Next Week IPO: अगले हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार होने जा रही है. 28 अप्रैल से शुरू होने वाले हफ्ते में 5 नए आईपीओ खुलेंगे. इन कंपनियों में Ather Energy, Iware Supplychain Services, Arunaya Organics और Kenrik Industries शामिल हैं. इनमें 4 तीन एसएमई इश्यू हैं जबकि एक आईपीओ मेन बोर्ड सेगमेंट से हैं. वहीं अगले हफ्ते एक आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी. अगर आप शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो इन आईपीओ में दांव लगा सकते है.

Ather Energy IPOइलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल को खुलेगा. इस आईपीओ में निवेशक 30 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा है- 2626 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 1.1 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS). कंपनी अपनी स्कूटर और बैटरी को इन-हाउस डिजाइन और असेंबल करती है.

Iware Supplychain Services IPO

खुलने की तारीख: 28 अप्रैल 2025

बंद होने की तारीख: 30 अप्रैल 2025

लिस्टिंग: NSE SME पर (संभावित तारीख: 6 मई 2025)

इश्यू साइज: 27.13 करोड़

इश्यू प्राइस बैंड: 95 रुपये प्रति शेयर

Arunaya Organics IPO

खुलने की तारीख: 29 अप्रैल 2025

बंद होने की तारीख: 2 मई 2025

लिस्टिंग: NSE SME पर (संभावित तारीख: 7 मई 2025)

प्राइस बैंड: 55-58 रुपये प्रति शेयर

Kenrik Industries IPO

खुलने की तारीख: 29 अप्रैल 2025

बंद होने की तारीख: 2 मई 2025

लिस्टिंग: NSE SME पर (संभावित तारीख: 9 मई 2025)

इश्यू प्राइस: 25 रुपये

Wagons Learning IPO

खुलने की तारीख: 2 मई 2025

बंद होने की तारीख: 6 मई 2025

लिस्टिंग: NSE SME पर (संभावित तारीख: 9 मई 2025)

प्राइस बैंड: 78-82 रुपये

Tankup Engineers के शेयरों की होगी लिस्टिंगअगले हफ्तेTankup Engineers के शेयरों मार्केट में एंट्री करेंगे. इसकी लिस्टिंग 30 अप्रैल को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होने वाली है. यह इश्यू 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 27, 2025, 18:09 ISThomebusinessअगले हफ्ते खुलेंगे एथर एनर्जी समेत 5 नए आईपीओ, एक की होगी लिस्टिंग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -