4 इश्‍यू होंगे लॉन्‍च, पांच की होगी लिस्टिंग, आईपीओ बाजार में रहेगी खूब हलचल

Must Read

Last Updated:March 23, 2025, 08:08 ISTइस हफ्ते में कोई मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्‍च नहीं होगा. केवल चार एसएमई आईपीओ ही बाजार में एंट्री लेंगे. आईपीओ मार्केट में खूब हलचल रहेगी. हाइलाइट्स4 नए एसएमई आईपीओ लॉन्च होंगे.5 आईपीओ की लिस्टिंग होगी.Desco Infratech का आईपीओ 24 मार्च को खुलेगा.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आई गिरावट ने आईपीओ बाजार को भी ठंडा कर दिया. गिरते बाजार में कंपनियां इश्‍यू लॉन्‍च नहीं करना चाहती. यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तो में कुछ ही मेन बोर्ड आईपीओ ने बाजार में दस्‍तक दी है. 24 मार्च से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में भी कोई मेनबोर्ड आईपीओ बाजार में एंट्री नहीं लेगा, लेकिन 4 एसएमई आईपीओ जरूर खुलेंगे. इसे अलावा 5 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी. अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं, तो इन आईपीओ में निवेश करने का अवसर आपके पास हो सकता है.

कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन यानी सोमवार को डेस्‍को इंफ्राटेक (Desco Infratech Limited) का आईपीओ खुलेगा. 30.75 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशक 26 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 1 अप्रैल को हो सकती है. इश्‍यू का प्राइस बैंड 147 से 150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में एक हजार शेयर हैं. इस तरह इस इश्‍यू में आपको अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 1.50 लाख रुपये लगाने होंगे.

श्री अहिमसा नेचुरल्‍स लिमिटेड (Shri Ahimsa Naturals Limited)

आईपीओ का साइज: 73.81 करोड़ रुपये

आईपीओ खुलने की तारीख: 25 मार्च

आईपीओ बंद होने की तारीख: 27 मार्च

संभावित लिस्टिंग तारीख: 2 अप्रैल

प्राइस बैंड: 113 से 119 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज: 1200 शेयर

न्यूनतम निवेश राशि: 1,42,800 रुपये

एटीसी एनर्जीज सिस्‍टम लिमिटेड (ATC Energies System Limited)

इश्यू साइज: 63.76 करोड़ रुपये

आईपीओ खुलने की तारीख: 25 मार्च

आईपीओ बंद होने की तारीख: 27 मार्च

संभावित लिस्टिंग तारीख: 2 अप्रैल

प्राइस बैंड: 112 से 118 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज: 1200 शेयर

न्यूनतम निवेश राशि: 1,41,600 रुपये

आईडेंटिक्‍सवेब लिमिटेड आईपीओ (Identixweb Limited)

इश्यू साइज: 16.63 करोड़ रुपये

आईपीओ खुलने की तारीख: 26 मार्च

आईपीओ बंद होने की तारीख: 28 मार्च

संभावित लिस्टिंग तारीख: 3 अप्रैल

प्राइस बैंड: 51 से 54 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज: 2000 शेयर

न्यूनतम निवेश राशि: 1.08 लाख रुपये

Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 08:08 ISThomebusiness4 इश्‍यू होंगे लॉन्‍च, पांच की होगी लिस्टिंग, आईपीओ बाजार में रहेगी खूब हलचल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -