दारू बनाने वाली कंपनी पर आया विदेशी फर्म का दिल, निवेशकों से कहा- उठा लो स्टॉक, दे दिया बड़ा टारगेट

Must Read

नई दिल्ली. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शराब बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर को लेकर तेजी की उम्मीद जताई है जिसके बाद सोमवार को कारोबार के दौरान यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. यही कंपनी ब्‍लैक डॉग शराब बनाती है.

विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, भारत के स्पिरिट मार्केट में प्रीमियमीकरण का व्यापक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें यूनाइटेड स्पिरिट्स बेहतर स्थिति में है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर खरीद की राय दी है और 1650 रुपये का टारगेट दिया है, जो पिछले सेशन के बंद भाव से लगभग 14 फीसदी की बढ़त का संकेत देता है.

1.87 फीसदी तेजी के साथ 1475.85 रुपये के लेवल पर बंदसोमवार को कारोबार के अंत में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 1.87 फीसदी तेजी के साथ 1475.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.

कम हो सकते हैं स्कॉच इंपोर्ट टैरिफगोल्डमैन सैक्स ने कहा कि भारत-यूके ट्रेड डील से स्कॉच आयात शुल्क कम हो सकते हैं, जिससे इस कैटेगरी की ग्रोथ को और बढ़ावा मिल सकता है. भारत में निकट भविष्य में कंजंक्शन में मंदी का असर यूनाइटेड स्पिरिट्स पर भी पड़ रहा है, लेकिन ब्रोकरेज के अनुसार, आंध्र प्रदेश में ग्रोथ इस इंपैक्ट को संतुलित कर सकती है.

Macquarie ने दी थी ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंगहालांकि, पिछले महीने मैक्वेरी (Macquarie) ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का हवाला देते हुए इस शेयर पर ‘अंडरपरफॉर्म’ की सिफारिश बरकरार रखी थी, जिससे ग्रोथ की संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं.

इंटरनेशनल ब्रोकरेज का कहना है कि एक अहम प्रतिस्पर्धी पर्नोड इंडिया (Pernod India) ने संकेत दिया है कि वह इंडस्ट्री से आगे बढ़ रहा है और सितंबर 2024 तिमाही में 2 फीसदी सेल्स ग्रोथ दर्ज की है. पर्नोड को उम्मीद है कि यह सेल्स मूमेंटम दिसंबर 2024 तिमाही में पूरी तरह से पलट जाएगी और जून 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 20:29 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -