8 दिन में पैसा डबल, हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी के शेयरों का कमाल

0
20
8 दिन में पैसा डबल, हवाई जहाज के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी के शेयरों का कमाल

नई दिल्ली. यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 785 रुपये से करीब 90 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बाजार में लिस्ट हो गया है. बीएसई पर शेयर 89.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,491 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. एनएसई पर इसने 85.98 प्रतिशत चढ़कर 1,460 रुपये पर शुरुआत की. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,956.20 करोड़ रुपये रहा. यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बेाली के आखिरी दिन पिछले गुरुवार को 174.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

आईपीओ 250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 250 करोड़ रुपये तक के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत ऑफर किए गए थे. इसके लिए प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा था. इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था.

साल दर साल बढ़ा प्रॉफिट

कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर लगातार बढ़ रहा है. वित्तीय वर्ष 2022 में जहां कंपनी का लाभ 3.39 करोड़ रुपये था, तो 2023 में यह बढ़कर 22 करोड़ और 2024 में बढ़कर 58 करोड़ रुपये हो गया. ठीक इसी तरह कंपनी की नेटवर्थ भी क्रमशः 27, 48 और 108 करोड़ रुपये हो गई.

क्या है कंपनी का कारोबार

यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग साल 2016 में इनकॉर्पोरेट हुई कंपनी है. यह कंपनी मैकेनिकल असेंबली और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए कॉम्प्लेक्स टूल्स के निर्माण का काम करती है. विश्लेषकों ने कहा कि हाई ग्रोथ वाले सेक्टर्स पर कंपनी का ध्यान, आक्रामक विस्तार रणनीति के साथ मिलकर, यूनिमेक एयरोस्पेस को लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए अच्छी स्थिति में रखता है. ऐसे में कंपनी की ग्रोथ का अच्छा असर प्रॉफिट और शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market todayFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:38 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here