Last Updated:April 03, 2025, 06:49 ISTTrump Tariff Impact on Share Market: टैरिफ को लेकर ट्रंप के ऐलान के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.हाइलाइट्सट्रंप के टैरिफ ऐलान से एशियाई बाजारों में गिरावट.भारतीय शेयर बाजार के गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं.दुनिया में ट्रेड वॉर गहराने की आशंका बढ़ी.Trump Tariff Impact on Share Market: भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों को जिस खबर का इंतजार था वह 2 अप्रैल को देर रात आ गई, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ रेट्स का ऐलान किया. अब निवेशकों की चिंता इस बात लेकर बढ़ने लगी है कि क्या शेयर बाजार में और गिरावट गहराएगी. डाऊ फ्यूचर्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, जापान का शेयर बाजार 4 प्रतिशत तक टूट गया है. वहीं, गिफ्ट निफ्टी भी डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, ऐसे में भारतीय शेयर बाजार के आज गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं.
गुरुवार को बॉन्ड मार्केट में उछाल आया और डॉलर में तेजी आई. यह शेयर बाजार के लिए बिल्कुल शुभ संकेत नहीं है. वहीं, एशिया के बाजारों में गिरावट देखी गई, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर अपेक्षा से ज्यादा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने और सप्लाई चैन प्रभावित होने की आशंका है.
एक्सपर्ट्स को सता रहा इस बात का डर
कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से कई देशों की चिंता बढ़ गई और अब वे जवाबी कार्रवाई में जुट गए हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने की आशंका बढ़ सकती है, और दुनियाभर में महंगी बढ़ सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंट के बाद भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. उन्होंने कहा, “भारत बहुत, बहुत टफ है. प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन भारत हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा. वे हम पर 52% टैक्स लगाते हैं, जबकि हम उन पर लगभग कुछ भी नहीं लगाते.”
ट्रंप के टैरिफ से ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और डायमंड सेक्टर समेत कुछ खास सेक्टर्स का व्यापार प्रभावित होगा और इसका असर इन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 06:49 ISThomebusiness1000 या 2000 प्वाइंट, आज कितना गिर सकता है सेंसेक्स? ट्रंप टैरिफ से बढ़ी टेंशन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News