Last Updated:March 07, 2025, 16:20 ISTत्रिवेणी टरबाइन के शेयर ने गिरते बाजार में 20% उछाल दिखाया, हर शेयर पर ₹100 का मुनाफा हुआ. कंपनी का रेवेन्यू 503 करोड़ और प्रॉफिट 93 करोड़ रहा. रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती मांग से स्टीम टरबाइनों की मांग बढ़ी, जिस…और पढ़ेंइस शेयर में कल भी तेजी देखने को मिली थी. हाइलाइट्सत्रिवेणी टरबाइन के शेयर में 20% उछाल आया.कंपनी का रेवेन्यू 503 करोड़ और प्रॉफिट 93 करोड़ रहा.स्टीम टरबाइनों की बढ़ती मांग से शेयर में तेजी.नई दिल्ली. शेयर बाजार में कारोबार के दौरान आज जरूर तेजी देखने को मिली लेकिन बंद होते-होते सेंसेक्स लाल हो गया. निफ्टी ने जरूर कुछ दम दिखाया लेकिन वह भी लगभग फ्लैट बंद हुआ. सेंसेक्स आज 0.01 परसेंट गिरकर बंद हुआ तो निफ्टी 0.03 परसेंट उठकर बंद हुआ. लेकिन इस लुढ़कते मार्केट में एक शेयर ने झंडे गाड़ दिये जिसकी ओर शायद सिर्फ उन लोगों का ही ध्यान गया होगा जो या तो मार्केट में पूरा दिन लगे रहते हैं या फिर ये शेयर उनके पास हो. हम जिस कंपनी के स्टॉक की बात कर रहे हैं वह है त्रिवेणी टरबाइन. आज इस शेयर 539 रुपये के स्तर पर कारोबार शुरू किया और यही इसका दिन का सबसे न्यूनतम प्राइस रहा क्योंकि इसके बाद इस शेयर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
त्रिवेणी टरबाइन का सर्वोच्च स्तर 639 रुपये रहा. जबकि इसका न्यूनतम स्तर 65.75 रुपये था जिस पर यह कल बंद हुआ था. यानी आज अपने शीर्ष पर इस स्टॉक ने कल के मुकाबले लगभग 20 परसेंट का मुनाफा दे दिया. आज भी अगर किसी को यह शेयर 535 रुपये पर मिल गया होगा और उसने इसे शीर्ष पर यानी 639 पर बेचा होगा तो उस हर स्टॉक से 104 रुपये का मुनाफा हुआ होगा. इसका मतलब है कि 100 स्टॉक खरीदने वाले ने भी 1 ही दिन में 10,000 रुपये से ज्यादा का मुनाफा बना लिया. बता दें कि आज यह शेयर एनसएसई पर करीब 13.85 परसेंट बढ़कर 609.95 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढे़ं- मुनाफे में सोने को पीछे छोड़ देगी ये चमकीली धातु? चुपके से बढ़ा रही रफ्तार, रिपोर्ट में खुलासा!
क्यों आई स्टॉक में तेजी?खबरों के अनुसार, रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ने के कारण स्टीम टरबाइंस की मांग में भी इजाफा हुआ है. इसका फायदा त्रिवेणी टरबाइंस को मिलने की उम्मीद है. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे थे. कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 16 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, प्रॉफिट में भी 35 परसेंट से ज्यादा का इजाफा दिखा और यह लगभग 93 करोड़ रुपये रहा.
क्या करती है कंपनी?त्रिवेणी टरबाइन लिमिटेड (Triveni Turbine Limited) 1 मेगावॉट से 100 मेगावॉट तक की औद्योगिक स्टीम टरबाइनों के डिजाइन, निर्माण और सर्विसिंग के क्षेत्र में लीडर है. इसके टरबाइन ऊर्जा उत्पादन, को-जेनरेशन, चीनी, सीमेंट, स्टील, केमिकल, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग और अन्य उद्योगों में उपयोग होते हैं. कंपनी बायोमास और वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए भी समाधान प्रदान करती है. यह भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में अपने उत्पाद बेचती है. साथ ही, त्रिवेणी टर्बाइन मेंटेनेंस और ऑपरेशन सर्विसेज भी देती है, जिससे लॉन्ग-टर्म बिजनेस स्थिरता बनाए रखती है. भारत में इसका मुकाबला BHEL, Siemens, GE और Mitsubishi जैसी कंपनियों से होता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 07, 2025, 16:20 ISThomebusinessइस शेयर ने उठा दिया बाजार में धुआं, गिरते मार्केट में 20 परसेंट का उछाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News