इस शेयर से रहना दूर! ब्रोकरेज ने दी चेतावनी, 32% टूटा, अभी और जाएगा नीचे

Must Read

नई दिल्ली. कुछ साल पहले तक निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मल्टीबैगर स्टॉक रहा त्रिवेणी टर्बाइन अब लगातार गिरावट के दौर से गुजर रहा है. नवंबर 2024 में 885 रुपये का उच्चतम स्तर छूने के बाद से अब तक यह स्टॉक करीब 42% टूट चुका है. मौजूदा सत्र में यह 510 रुपये पर बंद हुआ और 2025 में अब तक करीब 32% गिर चुका है. ये संकेत देते हैं कि शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक कमजोरी के फेज में फंसा हुआ है.

हालात इतने चुनौतीपूर्ण हैं कि अब यह स्टॉक अपने लगभग सभी प्रमुख मूविंग एवरेज लेवल्स — 5 दिन से लेकर 200 दिन तक — के नीचे ट्रेड कर रहा है. इससे साफ है कि ट्रेंड फिलहाल निगेटिव बना हुआ है. RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 44.7 पर है, जो न तो इसे ओवरसोल्ड बताता है, न ही ओवरबॉट. यानी निचले स्तरों से रिकवरी की फिलहाल कोई मजबूत उम्मीद नजर नहीं आ रही.

जानिए एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैंबिजनेस टुडे द्वारा प्रकाशित एक खबर में चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मतालिया कहते हैं, “त्रिवेणी टर्बाइन अपने ऑलटाइम हाई से करीब 42% की गिरावट के बाद अब निचले स्तरों पर कंसॉलिडेट कर रहा है. स्टॉक लगातार लोअर हाई और लोअर लो पैटर्न बना रहा है, जिससे साफ है कि कमजोरी बनी हुई है. जब तक यह 620 रुपये से ऊपर मजबूती के साथ नहीं निकलता, तब तक इसमें नया अपट्रेंड शुरू होने की उम्मीद नहीं की जा सकती. ऐसे में फिलहाल फ्रेश खरीदारी से बचना चाहिए.”

हालांकि, शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए इसमें एक बाउंसबैक की संभावना बन सकती है, लेकिन यह ट्रेड रिस्की होगा और पूरी सतर्कता के साथ ही इसमें एंट्री लेनी चाहिए. मतालिया मानते हैं कि 480 रुपये एक अहम सपोर्ट लेवल है—अगर यह टूटता है तो स्टॉक में और गिरावट देखी जा सकती है. लॉन्ग टर्म निवेशक चाहें तो धीरे-धीरे हिस्सों में खरीदारी करें, लेकिन तभी जब इसमें टेक्निकल सुधार दिखने लगे.

स्टॉक्सबॉक्स के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट अमेय रणदिवे का कहना है, “फिलहाल त्रिवेणी टर्बाइन एक नो-ट्रेड जोन में है. शेयर अपने एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के नीचे चल रहा है, जिससे पता चलता है कि कमजोरी अभी बनी हुई है. स्टॉक फिलहाल 20-डे EMA के पास रेजिस्टेंस झेल रहा है और स्ट्रक्चर में कोई मजबूत बदलाव नहीं दिख रहा. अगर यह 473 रुपये के नीचे फिसलता है, तो और तेज गिरावट आ सकती है. टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे MACD, ADX और RSI भी कमजोरी के संकेत दे रहे हैं.”

SEBI रजिस्टर्ड एनालिस्ट एआर रामचंद्रन ने थोड़ा सकारात्मक रुख दिखाया. उनके मुताबिक, “डेली चार्ट्स पर ट्रिवेणी टर्बाइन थोड़ी बुलिश पोजिशन में है और 471 रुपये पर मजबूत सपोर्ट है. अगर यह 538 रुपये के ऊपर क्लोजिंग देता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 616 रुपये तक जा सकता है.”

कंपनी के बारे मेंट्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड एक इंडस्ट्रियल स्टीम टर्बाइन निर्माता कंपनी है, जो पावर जेनरेशन इक्विपमेंट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसका प्लांट बेंगलुरु, कर्नाटक में है. कंपनी के करीब 6,000 स्टीम टर्बाइन दुनियाभर के 75 से ज्यादा देशों में 20 अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में लगे हुए हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -