टाटा ग्रुप के शेयर का कमाल: 7 रुपये वाले से भाव 5600 पहुंचा

0
7
टाटा ग्रुप के शेयर का कमाल: 7 रुपये वाले से भाव 5600 पहुंचा

Last Updated:April 05, 2025, 21:18 ISTTrent Share Multibagger Return: एक लाख से 8 करोड़ बनाने के लिए इस कंपनी के शेयरधारकों को करीब 23 साल तक इंतजार करना पड़ा.हाइलाइट्सट्रेंट के शेयर ने 23 साल में 7 रुपये से 5600 रुपये तक की छलांग लगाई.1 लाख का निवेश 23 साल में 8 करोड़ रुपये में बदल गया.पिछले 5 साल में ट्रेंट के शेयरों ने 1,100% से ज्यादा का रिटर्न दिया.Trent Share Multibagger Return: 7 रुपये से बढ़कर अब कीमत 5600 रुपये. इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह सच है. टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयर ने ऐसा ऐतिहासिक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस शेयर में पैसा लगाने वाला निवेशक, जो लंबे समय से शेयरों में बना उसने एक लाख रुपये के 8 करोड़ बना लिए. टाटा समूह के इस शेयर का नाम है ट्रेंट, जो एक रिटेल वेंचर है. 2003 में ट्रेंट के शेयरों की कीमत ₹7 थी और अब भाव ₹5,600 प्रति शेयर के करीब है. आइये आपको बताते हैं आखिर कैसे कुछ चुनिंदा निवेशकों ने इस शेयर से एक लाख के 8 करोड़ रुपये बना लिए.

मीठा रहा 23 साल का सब्र

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेंट के शेयरों में पिछले 23 सालों में 79,628 प्रतिशत की हैरान करने वाली बढ़ोतरी हुई. 23 साल पहले इस स्टॉक में निवेश की गई ₹1 लाख की रकम 80000 फीसदी के रिटर्न के साथ ₹8 करोड़ में तब्दील हो गई.

साल दर साल दमदार रिटर्न

पिछले पांच सालों में ट्रेंट के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1,100% से ज़्यादा रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने पांच साल पहले भी इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो यह बढ़कर ₹12.4 लाख हो गया होता. हालांकि, पिछले कुछ समय से टाटा समूह के शेयरों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. पिछले छह महीनों में इसमें 26.58 प्रतिशत की गिरावट आई है.

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 34 प्रतिशत बढ़कर Q3FY25 में ₹496.5 करोड़ हो गया, जो Q3FY24 में ₹370.6 करोड़ था. पिछली तिमाही (Q2FY25) में ₹335 करोड़ से लाभ में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

(Disclaimer: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी उसके प्रदर्शन के आधार पर है. यदि आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श जरूर करें. क्योंकि, शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. ऐसे में आपको होने वाले किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 21:18 ISThomebusinessटाटा ग्रुप के शेयर का कमाल: 7 रुपये वाले से भाव 5600 पहुंचा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here