Transrail Lighting IPO: पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में सर्विसेज देने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 19 दिसंबर को खुल गया. निवेशकों के पास इसमें 23 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 21 दिसंबर को यह ग्रे मार्केट में 186 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 186 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ प्राइस बैंडट्रांसरेल लाइटिंग ने 410-432 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है, जहां निवेशक एक लॉट में 34 शेयरों और उसके बाद मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं. खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14 हजार 688 रुपये है.
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रारट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को संभालने वाले लीड मैनेजर्स में इनगा वेंचर्स, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं. इस आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं.
कंपनी का कारोबारट्रांसरेल लाइटिंग की शुरुआत 2008 में हुई थी. कंपनी का 85 फीसदी रेवेन्यू पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट से आता है. लेकिन, दूसरे सेगमेंट में डायवर्सिफाय करने की कोशिश कर रही है. इनमें सिविल कंस्ट्रक्शन, पोल्स एंड लाइटिंग और रेलवे शामिल हैं.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 17:55 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News