नई दिल्ली. स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले लोगों के लिए जाने-माने निवेशक और मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी ने एक बड़े काम की सलाह दी है. उन्होंने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने वाले निवेशकों का अधिकांश पैसा कहां होना चाहिए. उन्होंने लंबे समय के लिए मार्केट में बने रहने की अहमियत के बारे में भी बताया.
दमानी ने कहा कि ऐसा कई बार होता है कि आपने जिन स्टॉक्स में पैसा लगाया होता है वह काम नहीं कर रहे होते और आप पैसा गंवाने लगाने लगते हैं लेकिन इसे एक अलग नजरिये से देखने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “इसे अलग तरह से देखिए, जब में 1989 में बाजार में आया था तो सेंसेक्स 1000 अंकों पर था आज यह 80,000 है. अगर आप अच्छे शेयरों में निवेशित रहेंगे तो आपको उसका फायदा मिलेगा.”
5-10 फीसदी से करें ट्रेडदमानी ने कहा, “मैं नए लोगों को यह सलाह देता हूं कि आपके पास जो पैसा मार्केट में लगाने के लिए उसका केवल 5-10 फीसदी ही ट्रेड के लिए इस्तेमाल करें. लेकिन आपका 90 फीसदी पैसा हाई-क्वालिटी स्टॉक्स में लगा होना चाहिए जिसे आप लंबे समय तक होल्ड करके रखें. क्योंकि सही मायनों में रिटर्न वहीं से आएगा.”
वॉरेन बफे से सीखेंउन्होंने इन्वेस्टिंग पर सलाह देते हुए इन्वेस्टिंग के किंग वॉरेन बफे का भी जिक्र किया. दमानी ने कहा, “वॉरेन बफे ने हमें सिखाया है कि आप अगर आपने पैसे का सही इस्तेमाल करते हैं और प्रॉफिट बनाते हैं तो आप एक ही पीढ़ी में मिडिल क्लास इंसान से करोड़पति बन सकते हैं. लेकिन ट्रेडिंग के जरिए ऐसा करना बहुत मुश्किल है. कई लाखों में से कोई 1-2 ही होंगे जो ट्रेडिंग में इतनी बड़ी सफलता हासिल करते हैं. लेकिन अधिकांश केवल थोड़ा ही पैसा बनाते हैं और थोड़ा गंवाते हैं.” दमानी ने कहा कि कंपाउंडिंग की मदद से अगले 10-20 साल में आप आर्थिक रूप से आज के मुकाबले बहुत अलग जगह होंगे.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 20:42 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News