Top Stock Picks: अगर आप लंबी अवधि के लिए अच्छे शेयरों में पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो 4 शेयरों पर दांव लगा सकते हैं. इनमें खरीदी की राय दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने दी है. खास बात है कि ये सभी शेयर 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकते हैं. अपनी रिपोर्ट में एनालिसिस के बाद ब्रोकरेज हाउस ने यह उम्मीद जताई है. आइये आपको बताते हैं इन सभी 4 शेयरों के मौजूदा भाव और टारगेट प्राइस…
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है जे के टायर का, इस कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है. जे के टायर के शेयर का करंट प्राइस 377 रुपये है. ऐसे में यह स्टॉक मौजूदा भाव से 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है.
ट्रेंट, रेमंड और ऑयल इंडिया भी लिस्ट में
लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की कंपनी का शेयर है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने ट्रेंट के शेयरों पर खरीदी की राय दी है और शेयर के लिए 8,162 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
देश के एक और नामी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के शेयरों पर खरीदी की राय दी है. ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर 3,000 रुपये का लक्ष्य दिया है, जो मौजूदा भाव 35 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है.
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों पर भी खरीदी की राय दी है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 665 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस स्टॉक का मौजूदा भाव 508 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित है, यह निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट, बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market todayFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 09:08 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News