Top 7 Large Cap Mutual Funds: इन स्कीम्स ने 10 सालों में की पैसों की ‘बारिश’, चेक करें लिस्ट

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 30, 2025, 16:01 ISTTop 7 Large Cap Mutual Funds: कुछ लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स में पिछले 10 साल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं उन टॉप 7 म्यूचुअल फंड के बारे में, जिन्होंने 10 साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना द…और पढ़ेंआपके पैसे पर बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं ये म्यूचुअल फंड
हाइलाइट्सICICI Prudential Bluechip Fund ने 10 साल में 12.53% रिटर्न दिया.Nippon India Large Cap Fund ने 10 साल में 12.46% रिटर्न दिया.Canara Robeco Bluechip Equity Fund ने 10 साल में 12.07% रिटर्न दिया.नई दिल्ली. देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं तो इक्विटी में सबसे सुरक्षित म्यूचुअल फंड कैटेगरी में से एक है लार्ज-कैप फंड. हालांकि लार्ज कैप फंड द्वारा दिए गए औसत रिटर्न कुछ हद तक कम हो सकते हैं, लेकिन वे अपेक्षाकृत ज्यादा स्थिर होते हैं. मिड कैप और स्मॉल कैप फंड एक साल में आपकी उम्मीदों को बड़े अंतर से पार कर सकते हैं, लेकिन जल्द ही गिरावट भी आ सकती है.

ऐसे में एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आपके पोर्टफोलियो में लार्ज कैप स्टॉक्स या लार्ज कैप म्यूचुअल फंड का अच्छा खासा हिस्सा हो, ताकि आपके पोर्टफोलियो में साल भर में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव न हो. बता दें कि लार्ज कैप फंड वे म्यूचुअल फंड होते हैं जो अपने 80 फीसदी से ज्यादा एसेट्स को लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करते हैं.

ICICI Prudential Bluechip Fundआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 12.53 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 61714.99 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Nippon India Large Cap Fundनिप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 12.46 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 34517.63 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Canara Robeco Bluechip Equity Fundकेनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 12.07 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 14,196.78 करोड़ रुपये का एयूएम है.

SBI Bluechip Fundएसबीआई ब्लूचिप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.62 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 48062.06 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Edelweiss Large Cap Fundएडलवाइस लार्ज कैप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.40 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 1078.11 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Kotak Bluechip Fundकोटक ब्लूचिप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.24 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 9,025.47 करोड़ रुपये का एयूएम है.

HDFC Large Cap Fundएचडीएफसी लार्ज कैप फंड ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 11.10 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 34,847.82 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 16:01 ISThomebusinessम्यूचुअल फंड की इन स्कीम्स ने 10 सालों में की पैसों की ‘बारिश’, चेक करें लिस्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -