पिछले बजट से अब तक, निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना चुके ये छोटे शेयर

0
15
पिछले बजट से अब तक, निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना चुके ये छोटे शेयर

Last Updated:January 26, 2025, 06:23 ISTबजट 2025 से पहले स्मॉलकैप कंपनियों के 17 शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है, जिनमें मार्सन्स 342% रिटर्न के साथ सबसे ऊपर है। निवेशकों को प्री-बजट रैली का इंतजार है।इन शेयरों में एसबीआई और एचडीएफसी जैसे बड़े स्टॉक शामिल हैं. Budget 2025: पिछले साल जुलाई में पेश हुए आम बजट के बाद कुछ शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई. खास बात है कि स्मॉलकैप कंपनी के 17 शेयरों ने ऐसा शानदार रिटर्न दिया कि ये बाजार के मल्टीबैगर बन गए. अब फिर बजट से पहले इन शेयरों पर निवेशकों की नजर है. पिछले 2-3 महीनों में मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में निवेशकों को प्री-बजट रैली का इंतजार है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले बजट से अब तक 100% से अधिक रिटर्न वाले स्टॉक में मार्सन्स, पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस, किटेक्स गारमेंट्स, सेन्सिस टेक, पैनासिया बायोटेक, एलएस इंडस्ट्रीज, वेबसोल एनर्जी सिस्टम, गोल्डियम, इंटरनेशनल, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल एंड फिनटेक, वी2 रिटेल, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, विंडसर मशीन्स, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और पीसी ज्वैलर के शेयर शामिल हैं.

लिस्ट में सबसे ऊपर कौन

इसमें कोलकाता स्थित पावर ट्रांसफार्मर निर्माता मार्सन्स 342% रिटर्न के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस ने इस अवधि में 328% रिटर्न दिया है. इसके अलावा, किटेक्स गारमेंट्स, सेन्सिस टेक और पैनासिया बायोटेक के शेयरों ने 250 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

इससे पहल मनी कंट्रोल के मार्केट पोल में 60 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट एक्सपर्ट्स ने मानना ​​है कि बाजार बॉटम बनाने से पहले मौजूदा स्तर से 10 प्रतिशत और गिर सकता है, जबकि 28 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि मार्केट करंट लेवल से 10 से 20 प्रतिशत तक की गिरावट दिखा सकते हैं. वहीं, शेष 9 प्रतिशत एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि मार्केट ने बॉटम बना लिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 06:23 ISThomebusinessपिछले बजट से अब तक, निवेशकों को लखपति-करोड़पति बना चुके ये छोटे शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here