Agency:News18HindiLast Updated:February 15, 2025, 16:26 ISTValue Mutual Funds: वैल्यू फंड्स आमतौर पर उन स्टॉक्स की पहचान करते हैं जो वर्तमान में अंडरवैल्यूड हैं लेकिन समय के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. यहां हम कुछ वैल्यू म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट दे रहे हैं, जि…और पढ़ेंवैल्यू म्यूचुअल फंड्स ने 13.21% तक दिया मुनाफाहाइलाइट्सकई वैल्यू फंड्स ने 10 साल में 12% से ज्यादा रिटर्न दिया.Canara Robeco Bluechip Equity Fund ने 12.87% रिटर्न दिया.ICICI Prudential Bluechip Fund ने 13.21% रिटर्न दिया.Value Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में कई कैटेगरी हैं. इनमें एक कैटेगरी वैल्यू फंड्स की है. वैल्यू फंड्स वे होते हैं जो उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं जिन्हें कम आंका गया होता है. वैल्यू म्यूचुअल फंड्स स्कीम उन निवेशकों के लिए आदर्श हो सकती हैं जिनका निवेश का समय लंबा हो, क्योंकि बाजार को किसी कंपनी की असली कीमत पहचानने में समय लग सकता है और इसलिए शेयर की कीमत बढ़ने में भी समय लग सकता है. इसमें कम से कम 65 फीसदी निवेश स्टॉक्स में होता है.
मिंट ने कुछ वैल्यू म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट दी है, जिन्होंने बीते 10 सालों में 12 फीसदी से ज्यादा सीएजीआर (CAGR) रिटर्न दिया है. 10 साल की अवधि में 12 फीसदी का लगातार रिटर्न देने का मतलब है कि 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 3.10 लाख रुपये हो जाता है, जो एक दशक में 200 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है.
वैल्यू फंड्स 10 साल में रिटर्न Canara Robeco Bluechip Equity Fund- 12.87 फीसदीHDFC Large Cap Fund- 12.00 फीसदीICICI Prudential Bluechip Fund- 13.21 फीसदीMirae Asset Large Cap Fund- 12.58 फीसदीNippon India Large Cap Fund- 13.23 फीसदीSBI Bluechip Fund- 12.12 फीसदी
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने सबसे ज्यादा 13.23 फीसदी रिटर्न दिया है. इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने 13.21 फीसदी रिटर्न दिया है. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड, एसबीआई ब्लूचिप फंड और एचडीएफसी लार्ज कैप फंड ने 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. हालांकि, निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि किसी स्कीम के पिछले बेहतरीन रिटर्न का मतलब यह नहीं है कि वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 15, 2025, 16:26 ISThomebusinessधुंआधार कमाई कराने वाले 6 वैल्यू फंड, 10 साल में दिया 12% से ज्यादा रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News