एक साल में 19% तक का ताबड़तोड़ रिटर्न, मार्केट में गिरावट के बीच इन 6 स्कीम ने दिया पॉजिटिव रिटर्न

Must Read

Last Updated:March 14, 2025, 06:13 ISTTop 6 Large Cap Funds: लार्ज कैप फंड्स को आमतौर पर मजबूती के लिए पोर्टफोलियो में जगह दी जाती है. आइए जानते हैं उन टॉप 6 म्यूचुअल फंड के बारे में, जिन्होंने मार्केट में गिरावट के बाद भी बीते एक साल में अपने निवे…और पढ़ेंम्यूचुअल फंड है या जादू!हाइलाइट्समोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड ने 19.60% रिटर्न दिया.डीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड ने 9.70% रिटर्न दिया.एसबीआई ब्लूचिप फंड ने 5.12% रिटर्न दिया.Top 6 Large Cap Funds: बीते कुछ महीनों में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और बीएसई सेंसेक्स – में गिरावट देखी जा रही है. सितंबर में अपने 26,277 अंकों के शिखर से निफ्टी50 वर्तमान में 14 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. चूंकि निफ्टी50 में बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियां शामिल हैं, इसलिए यह गिरावट लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स में भी आई है.

बता दें कि लार्ज कैप म्यूचुअल फंड उन स्कीम को कहते हैं जो 80 फीसदी लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करती हैं. ये फंड उन कंपनियों में निवेश करते हैं जो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-100 में आती हैं. स्मॉल और मिड कैप फंड की तुलना में इनमें जोखिम कम होता है, क्योंकि ये कंपनियां स्थिर और मजबूत होती हैं. कुल मिलाकर इस कैटेगरी में 32 स्कीम हैं जिनके तहत 31 जनवरी, 2025 तक नेट एयूएम 3.54 लाख करोड़ है. आइए जानते हैं उन टॉप 6 म्यूचुअल फंड के बारे में, जिन्होंने मार्केट में गिरावट के बाद भी बीते एक साल में अपने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

Motilal Oswal Large Cap Fundमोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड ने पिछले एक साल में 19.60 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 1747 करोड़ रुपये का एयूएम है.

DSP Top 100 Equity Fundडीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड ने पिछले एक साल में 9.70 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 4665 करोड़ रुपये का एयूएम है.

WhiteOak Capital Large Cap Fundव्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड ने पिछले एक साल में 7.66 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 718 करोड़ रुपये का एयूएम है.

SBI Bluechip Fundएसबीआई ब्लूचिप फंड ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 5.12 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 47282 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Canara Robeco Bluechip Equity Fundकेनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 4.88 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 14193 करोड़ रुपये का एयूएम है.

Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fundआदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी फंड ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को 3.20 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 26923 करोड़ रुपये का एयूएम है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 14, 2025, 06:13 ISThomebusinessएक साल में 19% तक रिटर्न, गिरावट के बीच इन 6 स्कीम ने दिया पॉजिटिव रिटर्न

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -