Agency:News18HindiLast Updated:February 18, 2025, 03:01 ISTDynamic Asset Allocation Funds: डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स वे स्कीम होती हैं जो इक्विटी और डेट में निवेश करती हैं, जिसे डायनामिक रूप से मैनेज किया जाता है यानी 0 से 100 फीसदी तक इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस…और पढ़ेंइन फंड्स ने 19% तक दिया मुनाफा
हाइलाइट्सडायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स में 0-100% इक्विटी और डेट निवेश होता है.एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 3 साल में 19.42% रिटर्न दिया.एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 3 साल में 12.53% रिटर्न दिया.Dynamic Asset Allocation Funds: म्यूचुअल फंड योजना में निवेश करने से पहले, उसके पिछले रिटर्न को देखना सामान्य बात है. इससे यह अंदाजा मिलता है कि म्यूचुअल फंड योजना ने कैसा प्रदर्शन किया है और भविष्य में इसकी ग्रोथ की दिशा क्या हो सकती है. हालांकि, पिछले रिटर्न भविष्य के प्रदर्शन की गारंटी नहीं देते, फिर भी इन्हें निवेश करने से पहले विचार करने वाले मुख्य फैक्टर्स में से एक माना जाता है.
यहां हम उन डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स की लिस्ट दे रहे हैं जिन्होंने पिछले 3 सालों में 11-12 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है.
डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स क्या हैं?बता दें कि डायनामिक एसेट एलोकेशन फंड्स वे स्कीम होती हैं जो इक्विटी और डेट में निवेश करती हैं, जिसे डायनामिक रूप से मैनेज किया जाता है यानी 0 से 100 फीसदी तक इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में; और 0 से 100 फीसदी तक डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है. लेटेस्ट एम्फी डेटा के मुताबिक, इस कैटेगरी में 34 स्कीम्स हैं जिनका कुल एयूएम 2.82 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से जनवरी में ही 1,512 करोड़ का इनफ्लो है, यह पता चलता है.
Axis Balanced Advantage Fund एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 12.24 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 2,661 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Bank of India Balanced Advantage Fundबैंक ऑफ इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 12.44 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 128 करोड़ रुपये का एयूएम है.
HDFC Balanced Advantage Fundएचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 19.42 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 92,084 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Invesco India Balanced Advantage Fundइन्वेस्को इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 11.75 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 949 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Nippon India Balanced Advantage Fundनिप्पॉन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 11.35 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 8,646 करोड़ रुपये का एयूएम है.
SBI Balanced Advantage Fundएसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने पिछले 3 सालों में इसने 12.53 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 32,936 करोड़ रुपये का एयूएम है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 03:01 ISThomebusinessकमाल के फंड! इन 6 स्कीम ने 3 साल में दिया 19% तक रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News