चेन्नई में खुला शोरूम, पहले ही दिन बिक गए 16 करोड़ रुपये के गहने, 90 दिनों में की थी 1100 करोड़ की सेल

0
4
चेन्नई में खुला शोरूम, पहले ही दिन बिक गए 16 करोड़ रुपये के गहने, 90 दिनों में की थी 1100 करोड़ की सेल

Agency:moneycontrol.comLast Updated:February 25, 2025, 16:01 ISTThangamayil Jewellery Share Price: थंगमायिल ज्वेलरी ने चेन्नई में नया शोरूम खोला है. स्टोर के ओपनिंग डे को ही 16 करोड़ रुपये की बंपर बिक्री हुई. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1132.46 करोड़ रुपये …और पढ़ेंहाइलाइट्सथंगमायिल ज्वेलरी ने चेन्नई में नया शोरूम खोला है.ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये की बिक्री हुई.दिसंबर तिमाही में 1132.46 करोड़ रुपये की सेल्स दर्ज की.Thangamayil Jewellery Share Price: देश में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन लोगों का आकर्षण इसको लेकर कम नहीं हो रहा है. इसकी एक बानगी गोल्ड ज्लेवरी स्टोर चेन थंगमायिल ज्वेलरी ने चेन्नई शोरूम में दिखी. एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि शोरूम के ओपनिंग डे में ही 16 करोड़ रुपये के गहने की बिक्री हो गई. इस खबर के बाद ज्वेलरी स्टॉक में मंगलवार (25 फरवरी) को अपर सर्किट लगा. कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर एनएसई पर 20 फीसदी मजबूती के साथ 1,863.05 रुपये पर बंद हुआ.

कंपनी ने बताया, “हमारे टी. नगर शोरूम, चेन्नई के उद्घाटन के दिन 23 फरवरी, 2025 (रविवार) को हमने 16.12 करोड़ रुपये की सोना, चांदी, हीरा और दूसरे चीजों की बिक्री की. इस दौरान लगभग 7,250 ग्राहकों की भीड़ रही, जो हमारे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण संभव हुआ.”

25 फरवरी को शेयरों को खरीदने की मची लूटथंगमयिल ज्वेलरी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 20 फीसदी की बढ़त हुई और एनएसई पर 1,863.05 रुपये का इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. यह स्टॉक लगातार 7 दिनों की गिरावट के बाद बढ़ा है. आज की तेजी के बाद कंपनी का मार्केट कैप 5789 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

दिसंबर तिमाही में हुई 1132.46 करोड़ रुपये की बिक्रीकंपनी ने दिसंबर तिमाही के लिए 1132.46 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन नेट सेल्स दर्ज की, जो सालाना आधार पर 26 फीसदी ज्यादा है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 48.19 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 72 फीसदी की ग्रोथ है.

510 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को दी है मंजूरीकंपनी ने 5 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़कर 83.2 करोड़ रुपये हो गया. बोर्ड ने 2:15 के अनुपात में प्रति शेयर 1,400 रुपये की कीमत पर 510 करोड़ रुपये तक के राइट्स इश्यू को भी मंजूरी दी है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 फरवरी, 2025 तय की गई है. यह इश्यू 21 फरवरी से 4 मार्च, 2025 के बीच खुलेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 15:59 ISThomebusinessचेन्नई में खुला शोरूम, पहले ही दिन बिक गए 16 करोड़ रुपये के गहने

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here