Last Updated:July 12, 2025, 08:49 ISTTCS Share Target Price- टीसीएस के पहली तिमाही के नतीजे ने निवेशकों को खुश कर पाएं हैं और न ही ब्रोकरेज को पसंद आए हैं. नतीजे आने के बाद टीसीएस शेयर तीन फीसदी से ज्यादा गिर गया है. वहीं, कुछ ब्रोकरेज ने इस आईट…और पढ़ेंशुक्रवार को टीसीएस का शेयर 3.47 फीसदी गिरकर 3264.50 रुपये पर बंद हुआ.हाइलाइट्सटीसीएस के शेयर में 3.47% की गिरावट आई.नोमुरा और यूबीएस ने टीसीएस का टारगेट प्राइस घटाया.टीसीएस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6% बढ़ा.नई दिल्ली. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के पहली तिमाही के नतीजे न बाजार को पसंद आए हैं और न ही ब्रोकरेज हाउसेज को. यही वजह है कि तिमाही परिणाम आने के बाद जहां टीसीएस शेयर गिर गया है, वहीं कई ब्रोकरेज ने भी स्टॉक की रेटिंग घटा दी है. अप्रैल-जून तिमाही में टीसीएस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6 फीसदी बढ़कर 12760 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले मुनाफा 12040 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.31 फीसदी बढ़कर 63437 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के भारतीय कारोबार में तिमाही आधार पर 31% की गिरावट दिखी तो यूरोप और यूके बिजनेस भी दबाव में ही नजर आया. शुक्रवार को टीसीएस का शेयर 3.47 फीसदी गिरकर 3264.50 रुपये पर बंद हुआ.
तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म्स नोमुरा और यूबीएस ने टीसीएस शेयर का टारगेट प्राइस घटा दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि डील्स हासिल करना कंपनी की निर्धारित सीमा के अंदर रहा, लेकिन मार्च तिमाही की तुलना में कम रहा. अमेरिकी डॉलर में रेवेन्यू घटा, जबकि उम्मीद इसके बढ़ने की थी.
ये भी पढ़ें-शेयर है या पैसा छापने की मशीन! एक साल में बना डाला 1 लाख को 84 लाख, ₹100 से कम है कीमत
यूबीएस ने घटाया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज यूबीएस ने टीसीएस शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग तो बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को ₹4,050 से घटाकर ₹3,950 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अभी भी वित्त वर्ष 2026 में इंडस्ट्री एवरेज ग्रोथ डिलीवर करने की क्षमता रखती है. कंपनी की मौजूदा वैल्युएशन कंफर्टेबल दिख रहा है जिससे आगे स्टॉक में गिरावट का रिस्क कम नजर आ रहा है.
नोमूरा ने भी टीसीएस शेयर पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को ₹3,820 से घटाकर ₹3,780 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 के लिए ग्रोथ की संभावना अभी भी अस्पष्ट है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 26-28 के ईपीएस अनुमानों में 1-2% की कटौती की है.
एचएसबीसी और जेपी मॉर्गन ने बरकरार रखी न्यूट्रल रेटिंग
HSBC और जेपी मॉर्गन ने टीसीएस शेयर पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है. एचबीएसई ने टीसीएस शेयर पर ₹3,665 का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में कमी आई, जिसका मुख्य कारण बीएसएनएल थी. लेकिन अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में भी कमजोरी देखी गई. इससे भी ज्यादा चिंता वाली बात यह है कि टीसीएस भी प्रॉफिट में रहने के लिए संघर्ष करती दिख रही है.
जेपी मॉर्गन ने भी शेयर पर ₹3,650 के टारगेट प्राइस के साथ ‘न्यूट्रल’ रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने कहा कि टीसीएस ने वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत कमजोरी के साथ की. अनुमान है कि पूरे वित्त वर्ष में ग्रॉस रेवेन्यू में गिरावट आएगी.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessTCS को झटका, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News