Last Updated:May 14, 2025, 16:03 ISTTata steel share target: टाटा स्टील का चौथी तिमाही में मुनाफा लगभग डबल हो गया है. कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों का असर आज टाटा स्टील शेयर पर दिखा और यह 5 फीसदी उछल गया. हाइलाइट्सटाटा स्टील के शेयर 5% तक उछले.चौथी तिमाही में टाटा स्टील का मुनाफा 117% बढ़ा.ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा स्टील को ‘बाय’ रेटिंग दी.नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर आज तेजी के साथ खुले और इंट्राडे में 5 फीसदी तक उछल गए. चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में मुनाफा लगभग दोगुना होने और ब्रोकरेज फर्मों के सकारात्मक रुख के चलते इन्वेस्टर ने आज इस टाटा शेयर में जमकर पैसा लगाया. टाटा स्टील ने कल यानी मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 117% बढ गया.
टाटा स्टील का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रोफिट दोगुना से अधिक होकर 1,200.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 554.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 56,679.11 करोड़ रुपये रह गई. खर्च भी सालाना आधार पर 56,496.88 करोड़ रुपये से घटकर 54,167.61 करोड़ रुपये रह गया.
Tata Steel : ब्रोकरेज की राय
ज्यादातर ब्रोकरेज का रुख टाटा स्टील शेयर को लेकर सकारात्मक ही है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 190 रुपये कर दिया है. पहले यह 180 रुपये था. ब्रोकरज का मानना है कि लागत में कमी और डीलीवरेजिंग पर प्रबंधन का ध्यान स्टॉक को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है.
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है. साथ ही टारगेट प्राइस को भी बढ़ाकर 177 कर दिया है. पहले यह 164 रुपये था. ब्रोकरेज के अनुसार, घरेलू मोर्चे पर टाटा स्टील का प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है. जबकि यूरोप के बाजार के एबिटा में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिकवरी की उम्मीद है.
इन्होंने भी दी टाटा स्टील को बाय रेटिंग
एंटिक ब्रोकिंग ने टाटा स्टील को ‘BUY’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया है. पहले यह 152 रुपये था. ब्रोकरेज के अनुसार, कलिंगनगर में सलाना 50 लाख टन क्षमता वृद्धि और 22 लाख टन प्रति वर्ष के सीआरएम कॉम्प्लेक्स के विस्तार से आने वाले समय में प्रॉफिटेबिलिटी को समर्थन मिलेगा. मोतीलाल ओसवाल ने टाटा स्टील पर अपनी रेटिंग को न्यूट्रल पर ही बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 155 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 3% का अपसाइड दे सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessटाटा ग्रुप के इस शेयर ने कर ली रॉकेट बनने की तैयारी, आज 5% तक उछला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News