Tata Motors Share: टाटा ग्रुप की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने बेहतरीन बिजनेस अपडेट दिया है. इसके बाद कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हो गए हैं. एक ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर मौजूदा स्तर से 60% उछल सकते हैं. मैक्वेरी ने स्टॉक पर “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है, और टाटा मोटर्स के शेयरों पर ₹1,278 का टारगेट प्राइस दिया है, मौजूदा स्तरों से 60% की तेजी दर्शता है.
खास बात है कि टाटा मोटर्स के शेयर ₹1,179 के अपने रिकॉर्ड हाई से 32% की गिरावट के बाद 780 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
3 ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश
मैक्वेरी ने कहा कि जेएलआर के Q3 बिक्री आंकड़े कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव है. खासतौर पर इनमें प्रीमियम मॉडल की कुल बिक्री में 70% हिस्सेदारी थी, जबकि दिसंबर 2023 में यह 62% और सितंबर 2024 में 67% थी.
मैक्वेरी ने अपने नोट में लिखा है कि जेएलआर की आय और कैश फ्लो, डॉमेस्टिक कमर्शियल वाहन व्यवसाय में वृद्धि दर्शता है.
उधर, एक अन्य ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली भी टाटा मोटर्स पर बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों पर ₹920 का टारगेट प्राइस दिया है और अपनी “इक्वलवेट” रेटिंग को बरकरार रखा है. ऐसे में टाटा मोटर्स के शेयरों में 15% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि इस तिमाही के लिए जेएलआर की थोक बिक्री उनके अनुमान से ज्यादा रही है.
इसके अलावा, नोमुरा ने भी ₹990 के टारगेट प्राइस के साथ टाटा मोटर्स पर “बाय” रेटिंग दी है, जो मौजूदा स्तरों से 25% की संभावित बढ़ोतरी का संकेत देता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Share market, Tata MotorsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 14:03 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News