Last Updated:February 18, 2025, 11:06 ISTTata Motors Share Target Price: टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले 6 महीने से जबरदस्त बिकवाली हावी है, लेकिन अब एक्सपर्ट्स को मौजूदा स्तरों से शेयर में आकर्षक संभावनाएं नजर आ रही हैं.Tata Motors Share Target Price: टाटा ग्रुप के शेयरों ने पिछले दो दशकों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इनमें टाटा स्टील (Tata Steel), टीसीएस (TCS), टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) समेत अन्य शेयर शामिल हैं. अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों में मार्केट की गिरावट के बीच पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है. दरअसल, टाटा मोटर्स के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 40 फीसदी तक टूट गया है. ऐसे में अब मार्केट एक्सपर्ट्स को वैल्युएशन के लिहाज से यह शेयर काफी सस्ता लग रहा है.
पिछले साल जुलाई में टाटा मोटर्स के शेयर 1179 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. लेकिन, अगस्त के बाद से कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली हावी हुई और अब यह शेयर टूट कर 676 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आइये आपको बताते हैं टाटा मोटर्स के शेयरों में खरीदारी को लेकर एक्सपर्ट की राय और टारगेट प्राइस क्या है.
पैसा 200 गुना कर चुका है शेयर
टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले एक साल में 27 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले 5 सालों में यह शेयर निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है, जबकि अधिकतम अवधि में शेयर ने 2000 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है. जनवरी 1999 में टाटा मोटर्स के शेयर का प्राइस 32 रुपये था अब भाव 676 रुपये है.
टाटा मोटर्स के शेयर पर एक्सपर्ट की राय
टाटा मोटर्स के शेयरों में खरीदारी को मार्केट एक्सपर्ट संदीप सबरवाल ने अपनी राय रखी है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, संदीप सबरवाल ने कहा कि अभी भी इस शेयर को लेकर कुछ अनिश्चितताएं बनी हुई हैं लेकिन शेयर में बड़ा लंबा करेक्शन आया है, इसलिए प्राइस और वैल्युएशन के लिहाज से यह काफी आकर्षक लग रहा है. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का शेयर 1176 के लेवल से टूटकर 700 रुपये से नीचे आ गया है इसलिए यह शेयर इन स्तरों से अच्छा उछाल दिखा सकता है.
(Disclaimer: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट की राय है. यह निवेश की सलाह नहीं है. इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श जरूर लें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 11:06 ISThomebusinessआधी कीमत पर मिल रहा टाटा ग्रुप का ये शेयर! एक्सपर्ट को बड़े उछाल की उम्मीद
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News