अब भागेंगे टाटा मोटर्स के शेयर, एचडीएफसी बैंक और गिरेगा? जानिए

0
10
अब भागेंगे टाटा मोटर्स के शेयर, एचडीएफसी बैंक और गिरेगा? जानिए

Share Market News: अगर आपके पास टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं तो दिग्गज ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए की यह रिपोर्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, CLSA ने टाटा मोटर्स लिमिटेड, तीन अन्य कंपनियों, एनटीपीसी लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड और ब्रिटानिया लिमिटेड को अपने भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल किया है, जबकि भारत के सबसे बड़े बैंक, एचडीएफसी बैंक को पोर्टफोलियो से हटा दिया है.

दरअसल, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने बैंकिंग शेयरों पर अपने “ओवर वेट” रुख में कटौती कर दी है. वहीं, टाटा मोटर्स में इंटरेस्ट दिखाया है. टाटा मोटर्स का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 35% गिर चुका है.

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म ने सीएलएसए ने अपने भारत फोकस पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स और अन्य तीन शेयरों को जोड़ने के पीछे यह तर्क दिया है कि ये सभी शेयर अपने हाई से 20% करेक्ट हो चुके हैं. ऐसे में यहां वैल्यू बायिंग बनती है. इसके अलावा, सीएलएसए ने कमोडिटीज और इंश्योरेंस सेक्टर पर अपनी खरीदारी की राय बरकरार रखी है, जबकि आईटी, इंडस्ट्रीज और हेल्थकेयर पर अंडरवेट नजरिया रखा है.

बता दें कि एचडीएफसी बैंक के शेयर आज फिर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट आने के बाद शेयर में बिकवाली हावी है. वहीं, टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. खास बात है कि टाटा मोटर्स के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से काफी करेक्ट हो चुके हैं. उधर, एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने हाल ही में रिकॉर्ड हाई लगाया था.

इसके अलावा, सीएलएसए ने कहा कि भारतीय इक्विटी मार्केट का वैल्यूएशन उनके लॉन्ग टर्म एवरेज से अपने सहकर्मी बाजारों की तुलना में काफी ऊपर है इसलिए 2025 में निफ्टी से कम रिटर्न पाने की संभावना है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने बाजार जोखइमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Hdfc bank, Stock market today, Tata MotorsFIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 10:30 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here