Last Updated:February 27, 2025, 20:17 ISTटाटा मोटर्स का शेयर जुलाई 2024 में 1,179 रुपये से गिरकर 661.75 रुपये पर आ गया है, जिससे 1.9 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजी घट गई है. JLR को चीन, ब्रिटेन और यूरोप में कमजोर मांग का सामना है. CLSA ने 930 रुपये का…और पढ़ेंटाटा मोटर्स के शेयर जुलाई 2024 से 44 फीसदी टूट गए हैं. हाइलाइट्सटाटा मोटर्स का स्टॉक 1,179 रुपये से गिरकर 661.75 रुपये पर आ गया.CLSA ने टाटा मोटर्स के लिए 930 रुपये का टारगेट दिया है.JLR को चीन, ब्रिटेन और यूरोप में कमजोर मांग का सामना है.नई दिल्ली. टाटा मोटर्स, जो कभी ऑटो सेक्टर का चमकता सितारा था, अब अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. जुलाई 2024 में 1,179 रुपये के शिखर पर पहुंचने के बाद, इसका स्टॉक 44% गिरकर 661.75 रुपये तक आ गया है. इस गिरावट ने कंपनी की बाजार पूंजी (मार्केट कैप) से करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये मिटा दिए हैं. टाटा मोटर्स की प्रमुख विदेशी इकाई जगुआर लैंड रोवर (JLR) को खासतौर पर चीन, ब्रिटेन और यूरोप में कमजोर मांग का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में यूरोपियन कारों पर संभावित टैरिफ का खतरा भी JLR के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. घरेलू मोर्चे पर भी टाटा मोटर्स के लिए हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल (M&HCV) सेगमेंट में सुस्ती और पैसेंजर एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं.
क्या ये गिरावट निवेश का मौका है?जहां कुछ विश्लेषक इस गिरावट को चिंता का कारण मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे लॉन्ग-टर्म निवेश का सुनहरा अवसर भी कह रहे हैं. CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक, JLR की वैल्यूएशन फिलहाल अपने ऐतिहासिक स्तर से काफी नीचे है. उनके अनुसार, बाजार पहले ही FY26 के लिए JLR की 10% वॉल्यूम गिरावट और EBIT मार्जिन में 8% से कम होने की संभावना को प्राइस इन कर चुका है. CLSA ने टाटा मोटर्स को ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और 12 महीने में 930 रुपये का टारगेट दिया है.
दूसरी ओर, BNP परिबास ने इसे ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ 935 रुपये का लक्ष्य दिया है, हालांकि वे मानते हैं कि 2025 में कंपनी के लिए कोई बड़ा ग्रोथ ट्रिगर नहीं दिख रहा.
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दबाव?इंडियन EV मार्केट में टेस्ला की एंट्री को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं. हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि टेस्ला की कारें प्रीमियम सेगमेंट में आएंगी, जो 40 लाख रुपये से ऊपर होंगी. ऐसे में, यह टाटा मोटर्स की Nexon EV या Tiago EV जैसी मास-सेगमेंट कारों के लिए सीधा खतरा नहीं होगा.
आगे क्या?टाटा मोटर्स के फ्री कैश फ्लो (FCF) में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. अनुमान के मुताबिक, JLR का FCF FY27 तक GBP 1.7 अरब तक पहुंच सकता है, जबकि अभी यह GBP 1 अरब से भी कम है. इसके अलावा, कंपनी FY26 तक नेट कैश पॉजिटिव होने की राह पर है. अभी भले ही टाटा मोटर्स के शेयर दबाव में हैं, लेकिन लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह एक मौका हो सकता है. बाजार की नजर अब JLR की रिकवरी और घरेलू मांग में सुधार पर टिकी है. अगर ये फैक्टर सकारात्मक रहे, तो स्टॉक 40% तक की तेजी दिखा सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 20:16 ISThomebusinessचट्टान जैसे मजबूत शेयर ने डुबा दिए 2 लाख करोड़, ब्रोकरेज ने कहा- अब बनेगा पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News