Last Updated:January 18, 2025, 23:17 ISTटाटा ग्रुप की रिटेल सेक्टर की कंपनी ट्रेंट के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को पैसा 9 गुना से ज्यादा कर दिया है.लेकिन, पिछले कुछ महीनों से इस शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है.Trent Shares: टाटा ग्रुप की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और सभी कंपनियों के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. इसी लिस्ट में ट्रेंट लिमिटेड के शेयर भी शामिल हैं. रिटेल सेक्टर में काम करने वाली टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. ट्रेंट के शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को पैसा 9 गुना से ज्यादा कर दिया है.
हालांकि, इस साल की शुरुआत टाटा ग्रुप के इस शेयर के लिए निराशाजनक रही. क्योंकि, इसने 12% का नेगेटिव रिटर्न दिया है. बिजेनस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेंट के शेयरों में 3 महीने से कमजोरी देखने को मिल रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या टाटा ग्रुप के इस शेयर में निवेशित रहना चाहिए?
टेक्निकल चार्ट पर कमजोर ट्रेंट के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयरों ने दो साल, तीन साल और पांच साल में क्रमशः 419%, 435% और 954% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले साल 14 अक्टूबर को ट्रेंट के शेयर 8,345.85 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे. हालांकि, अब इस उच्चतम स्तर से शेयर में 25.39% की गिरावट आ चुकी है.
टेक्निकल चार्ट पर यह मल्टीबैगर शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है, जो शेयर में भाव के लिहाज से कमजोरी को दर्शाता है.
ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की सलाह
अब इस स्टॉक में मंदी का दौर फिर से शुरू हो गया है. बीएसई पर ट्रेंट के शेयर 6226 रुपये के स्तर पर हैं. पिछले कुछ दिनों की गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2.20 लाख करोड़ रुपये रह गया है. इस बीच देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ट्रेंट के शेयरों पर सेल कॉल (बेचने की सलाह) दी है, और 4160 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से इसमें खरीदी-बिक्री की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 18, 2025, 23:17 ISThomebusinessटाटा ग्रुप के सबसे महंगे शेयर में बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने और घटाया दाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News