टाटा ग्रुप के इस शेयर को तोड़ रहे हैं बड़े निवेशक, लगातार कर रहे हैं बिकवाली

Must Read

Last Updated:January 23, 2025, 11:01 ISTटाटा कम्युनिकेशंस ने तीसरी तिमाही में 257 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 45 करोड़ रुपये था। कंपनी का सकल राजस्व 5,798 करोड़ रुपये रहा।नई दिल्ली. टाटा समूह की दिग्गज कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने तीसरी तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए, इसके बावजूद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हावी है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 257 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका लाभ 45 करोड़ रुपये था, जो अब 257 करोड़ हो गया है. टाटा समूह की यह कंपनी अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी सुविधा, क्लाउड होस्टिंग, सुरक्षा समाधान और मीडिया सेवाएं मुहैया कराती है.

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का सकल राजस्व 5,798 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 2.9 प्रतिशत अधिक है.

नतीजों पर कंपनी ने क्या कहा

टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए एस लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी परिवर्तनों और एआई एवं अन्य प्रौद्योगिकी पहलों का लाभ उठाने की कंपनियों की जरूरत को देखते हुए कारोबारी संभावनाओं को लेकर आशावादी हैं.

लक्ष्मीनारायणन ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही डिजिटल राजस्व में मजबूत वृद्धि, बेहतर मार्जिन और बढ़े हुए मुक्त नकद प्रवाह के साथ संतोषजनक रही है. हम अनुषंगी कंपनियों की समीक्षा में भी अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं.’’ कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में उसे 45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ आयकर के लिए 185 करोड़ रुपये के एकमुश्त प्रावधान के बाद हुआ था.

लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न

बता दें कि टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों ने पिछले पांच साल में 265 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि अधिकतम अवधि में यह रिटर्न 900 प्रतिशत से ज्यादा रहा है. हालांकि, पिछले एक साल में इस शेयर ने 3 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से इसमें खरीदी या बिक्री की सलाह नहीं है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 11:01 ISThomebusinessटाटा ग्रुप के इस शेयर को तोड़ रहे हैं बड़े निवेशक, लगातार कर रहे हैं बिकवाली

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -